- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा...
आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा जोड़ो अभियान के तहत तीन कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इसी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार दोपहर भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा पन्ना की प्रथम बैठक में जिले के प्रभारी अमृतांश पाठक उपस्थित हुए। जिन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि 15 मई से 15 जून तक होने जा रहे कार्यक्रम जिसमें प्रथम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय व अन्य विद्यार्थियों के बीच विधानसभा जिला व संभाग स्तर पर की जाएगी। इसी प्रकार सोशल मीडिया कैम्पेन अभियान भी युवा मोर्चा चलाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं की सहभागिता तय की जाएंगी। इसी प्रकार तीसरा कार्यक्रम युवा सम्मलेन का होंगा यह कार्यक्रम संभाग स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक के दौरान कार्यक्रम की व्यवस्थित रूपरेखा हेतु जिलाध्यक्ष भास्कर पाण्डेय द्वारा विधानसभा प्रभारी व कार्यक्रम प्रभारी, सहप्रभारी नियुक्त किए गए। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी और युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों में जिला महामंत्री धीरेंद्र बाजपेई, शशांक वर्मा जिला उपाध्यक्ष, शिवव्रत परमार, गजेंद्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, हरिओम असाटी, रिसर्च एंड पॉलिसी की जिला प्रभारी आकांक्षा यादव, जिला मंत्री सचिन देवरिया, शैलेंद्र सिंह, अंकित रैकवार, मनीष खरे राजेश साहा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र अवधिया, उमेश पाठक, आशुतोष श्रीवास्तव, धुव्र त्रिसोलिया, अंकित मौर्य, ललित मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी रूबल पाण्डेय, बृजेश सिंह, भूपेंद्र राजपूत अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Created On :   16 May 2022 2:33 PM IST