- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजपा का भीख मांगो आंदोलन, तो पीएम...
भाजपा का भीख मांगो आंदोलन, तो पीएम पैकेज को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली बिल को लेकर भाजपा ने शहर में भीख मांगोे आंंदोलन किया। शुक्रवार को पार्टी के विधायक व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के सब स्टेशन कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान लोगों से आर्थिक सहायता मांगी। शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके व विधान परिषद सदस्य गिरीश व्यास ने इतवारी स्थित शहीद चौक में प्रदर्शन किया। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि, राज्य सरकार नागरिकों पर अत्याचार करने लगी है। कोरोनाकाल में 40 हजार का बिजली बिल पाकर एक परिवार के मुखिया ने आत्महत्या कर ली। एक संगठन ने आरोपियों पर यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई तो ऊर्जामंत्री नितीन राऊत ने थाने के सब इंस्पेक्टर का तबादला करा दिया। दटके ने कहा कि, नागरिकों में सरकार के विरुद्ध गुस्सा है। बिजली मामले को लेकर 7 बार आंदोलन किए जा चुके हैं, लेकिन सरकार राहत नहीं दे पा रही है। विविध स्थानों पर प्रदर्शन में विधान परिषद सदस्य अनिल सोले, नागो गाणार, विधायक कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, पार्षद संदीप जाधव, संजय चौधरी ,देवेंद्र दस्तुरे, संजय अवचट, विनोद कन्हेरे, किशोर पलांदूरकर, किशोर वानखेड़े, भोजराज डुंबे, मनीषा कोठे, अर्चना डेहनकर, धर्मपाल मेश्राम, दयाशंकर तिवारी, वीरेंद्र कुकरेजा शामिल थे।
पीएम पैकेज को लेकर युकां का प्रदर्शन
वहीं कोरोना संकट में राहत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के घर के सामने प्रदर्शन किया। गडकरी के वर्धा मार्ग स्थित आवास के सामने तख्ती के साथ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का निषेध किया। कहा गया कि, प्रधानमंत्री की घोषणा की निधि का हिसाब सरकार दे। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजित सिंह, सचिव प्रणित जांंभुले, आसिफ शेख, पीयूष वाकोडीकर व अन्य कार्यकर्ता थे।
Created On :   16 Aug 2020 3:34 PM IST