चुनाव के समय सफाई मित्रों का सम्मान भाजपा की नौटंकी: मनोज सेन

BJPs gimmick to honor cleaning friends at the time of elections: Manoj Sen
चुनाव के समय सफाई मित्रों का सम्मान भाजपा की नौटंकी: मनोज सेन
पन्ना चुनाव के समय सफाई मित्रों का सम्मान भाजपा की नौटंकी: मनोज सेन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सेन ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा के एक दिन पूर्व प्रदेश की सभी नगर पालिका, नगर परिषदों में सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित करके सफाई मित्रों व नगरपालिका के अन्य कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने का जो कार्यक्रम शासकीय स्तर पर आयोजित किया गया वह एक नौटंकी एवं दिखावा है। श्री सेन ने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं उन्हें हमेशा सम्मानित किया जाए व सम्मान का दर्जा दिया जाए वह उचित होगा। उनका कहना है कि सरकार को मालूम था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को नगरीय निकाय के चुनावों के लिए तिथियों का एलान करना है इसी के मद्देनजर एक दिन पूर्व नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्थानीय मंत्री व कलेक्टर तथा संबंधित विधायकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के निकाय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता बहुत जागरूक हो चुकी है वह सब जानती है कि भाजपा चुनाव में लाभ लेना चाहती है। इस उद्देश्य से सफाई मित्रों व अन्य कर्मचारियों को सम्मानित करके अपनी तरफ  आकर्षित करना चाहती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा और कर्मचारी तथा आम जनता भाजपा को नगरीय निकाय के चुनाव में जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आज कैसी स्थिति है यह किसी से छिपी नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी के कारण आम जनता परेशान हैं। 


 

Created On :   3 Jun 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story