भाजपा का मिशन बारामती शुरु, पवार के गढ़ में पहुंचे बावनकुले

BJPs mission Baramati started, Bawankule reached Pawars stronghold
भाजपा का मिशन बारामती शुरु, पवार के गढ़ में पहुंचे बावनकुले
2024 की बड़ी तैयारी भाजपा का मिशन बारामती शुरु, पवार के गढ़ में पहुंचे बावनकुले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के गढ़ बारामती में सेंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। बारामती सीट से वर्तमान में पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बारामती में कहा है कि हम अगले लोकसभा चुनाव में पवार के बारामती के किले को ध्वस्त कर देंगे।उन्होंने दावा किया है कि भाजपा साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट एक लाख से अधिक वोटों से जीतेगी। बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा ने 48 में से 45 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। पूरे देश में भाजपा लोकसभा की 543 सीटों में से 400 से अधिक सीटें जीतेगी। मंगलवार को बावनकुले ने बारामती में मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में कई गढ़ ध्वस्त हुए हैं। भाजपा संगठन और संघर्ष के बल पर बारामती सीट पर जीत हासिल करेगी। 

18 महिनों में 6 बार होगा सीतारमण का दौरा 

बावनकुले ने बताया कि भाजपा ने लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बारामती सीट का प्रभारी बनाया गया है। सीतारमण अगले 18 महीनों में 5 से 6 बार बारामती में आएंगी। वे अपने हर दौरे के समय 3 दिनों तक बारामती में रहकर 21 कार्यक्रमों में शामिल होंगी। बावनकुले ने कहा कि सीतारमण केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसके साथ ही वह समाज के विभिन्न तबके के लोगों से मुलाकात करेंगी। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पवार परिवार की तारीफ किए जाने को लेकर बावनकुले ने कहा कि किसी के अच्छे कामों को सराहना गलत नहीं है। लेकिन बारामती में केवल दो-चार लोगों को सत्ता मिलने का मतलब यह नहीं है कि पूरे समाज को सत्ता मिली है। बारामती की 40 प्रतिशत जनता उपेक्षित है। बावनकुले ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि बारामती में विकास हुआ है अथवा नहीं। 

ख्याब ही रह जाएगा बारामती जीतने का सपनाः तपासे 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बावनकुले के दावे पर प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि भाजपा यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बारमती की सांसद सुप्रियो सुले को सात बार संसद रत्न सम्मान मिला है। मोदी सरकार के दौरान भी उन्हें यह सम्मान मिला। सुले की पहचान एक राजनेता से ज्यादा सामजिक कार्यकर्ता के तौर पर है। पूरा महाराष्ट्र सुप्रिया सुले की कार्य प्रणाली से परिचित है। सुप्रिया सुले के कार्यों की तारीफ करने वालों में भाजपा सांसद भी शामिल हैं।   

Created On :   6 Sept 2022 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story