- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चुनाव से पहले ही भाजपा का नगर...
चुनाव से पहले ही भाजपा का नगर पालिका के दो वार्डो में विजय उत्सव
डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी को शुरूआती तौर पर ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा करारा झटका देते हुए नगर पालिका परिषद पन्ना के २८ वार्डाे में से दो वार्डो में अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की कर ली गई है। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक ०१ में नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस के आधिकृत प्रत्याशी श्रीमती मंजूलता मिश्रा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मैमूना खांन सहित ०६ अभ्यार्थियों रेखा खंगार निर्दलीय, शकुन्तला निर्दलीय गीता तिवारी इंडियन नेशनल कांग्रेस ,सविता चौबे भारतीय जनता पार्टी, बैजंंंंंंंती माला निर्दलीय द्वारा नाम वापसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि २२ जून से एक दिन पहले ही दिन अपनी अभ्यर्थियता वापस ले ली गई। जिससे वार्ड क्रमांक ०१ से भारतीय जनता पार्टी की आधिकृत प्रत्याशी श्रीमती उमा पाठक वार्ड क्रमांक ०१ से एकमात्र उम्मीदावार हो गई है जिससे उनकी जीत औपचारिक घोषणा तक ही सीमित हो गई है। वार्ड क्रमांक ०१ से भाजपा की आधिकृत प्रत्याशी श्रीमती उमा पाठक पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्य समिति की सदस्य की पत्नी है। इसी तरह नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक १९ से कांग्रेस पार्टी द्वारा आधिकृत प्रत्याशी अंकित राय सहित अन्य दो अभ्यर्थियों मनीष खटीक निर्दलीय तथा मोहम्मद जमील इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा भी अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई जिसके पश्चात अब नगर पालिका के वार्ड क्रमांक १९ में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय का एकमात्र नामांकन शेष रह गया है और उनका भी इसके बाद निविरोध रूप से निर्वाचित होना तय हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारो द्वारा नाम वापसी एक दिन पहले ही दो वार्डाे के प्रत्याशियों को निरविरोध निर्वाचन को तय हो चुकी स्थिति के बाद भाजपा में विजय उत्सव की शुरूआत चुनाव के पूर्व की हो गई वहीं कांग्रेस पार्टी के रणनाीति कारो के सामने जैसे ही इस बात की जानकारी आई है वे अन्य दूसरे वाडा्र्रे में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को सुरक्षित करने की रणनीति की तैयारियों में जुट गये। कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक द्वारा देर शाम नगर पालिका पन्ना कांगेे्रस के घोषित अधिकृत प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई तथा प्रत्याशियों से कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। इनका हम सब डटकर मुकाबला करेंगे और नगरपालिका सहित नगर परिषदों में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाएंगे।
हार के डर से भयभीत भाजपा को जनता पर नही रहा भरोसा: शारदा पाठक
नगर पालिका पन्ना के वार्ड क्रमांक ०१ तथा १९ से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को छोडक़र कांग्रेस सहित अन्य अभ्यर्थियों के नाम वापस हो जाने की जानकारी आने के बाद कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक द्वारा बयान जारी करते हुए कहा कि नगर पालिका पन्ना में हार के डर से भयभीत भाजपा को जनता पर भरोसा नही रह गया है। यही कारण है कि भाजपा बाहुबल धनबल तथा प्रशासनिक बल का उपयोग करने में लग गई है। वार्ड क्रमांक ०१ तथा वार्ड क्रमांक १९ में लगातार भाजपा के नेता एवं संबंधित प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों पर नामांकन वापसी के लिये दबाव बना रहे थे ताकि बिना चुनाव लड़े उनकी जीत हो जाये। वार्ड क्रमांक ०१ एवं १९ में जो भाजपा ने किया दबाव बनाकर कांग्रेस तथा अन्य अभ्यर्थियों के नामंाकन वापस करवाये गये वह कितना उचित है उसका निर्णय इस शहर की जनता करेगी। श्रीमती पाठक ने कहा कि शासन-प्रशासन का खुला संरक्षण होने भाजपा के हिटलर शाही चल रही है। पार्टी के अन्य घोषित दूसरे प्रत्याशियों को डराने एवं धमकाने का काम किया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर पार्टी निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी हमारी प्रशासन से मांग है कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सुरक्षा के इंतजाम किये जाये।
Created On :   22 Jun 2022 3:44 PM IST