- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भाजपा की महिला नेत्री ब्लैकमेल और...
भाजपा की महिला नेत्री ब्लैकमेल और छेडखानी का हुईं शिकार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में भाजपा की महिला नेत्री को ब्लैकमेल कर उनके साथ छेडखानी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडित भाजपा नेत्री ने पन्ना कोतवाली में घटित हुई घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पन्ना कोतवाली में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३५४, ३२७, २९४, ३२३, ५०६ तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अध्ाििनयम १९८९ संशोधन २०१५ की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया है। महिला नेत्री की रिपोर्ट पर आरोपी कृष्णा सिंह जोकि डबरा का निवासी बताया जा रहा है को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी सामने आई है। पीडिता द्वारा घटना की जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके मुताबिक आरोपी द्वारा गत दिवस २१ मार्च २०२२ को पीडित भाजपा की महिला नेत्री के मोबाईल नंबर पर दोपहर १२ बजे फोन लगाकर जानकारी दी कि वह भारतीय जनता पार्टी संगठन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी की ओर से अनुसूचित जाति की महिला को आयोग का सदस्य बनाने के लिए एवं विधानसभा के टिकिट के लिए सर्वे कर रहा है तथा पन्ना शहर स्थित एक स्थानीय होटल में रूका हुआ है। उसके द्वारा बताया गया कि गुनौर विधानसभा के टिकिट के लिए मांग की गई है मुझसे अकेले आकर मिल लो। शाम को करीब साढे ०६ बजे से ०७ बजे के बीच अपने कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचीं जहां पर वह व्यक्ति मिला और कमरे के अंदर चलने को कहा। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाने से मना कर दिया तो उनसे कहा कि आप कई लोगों के साथ आईं हैं कैसे बात हो पायेगी जिस पर मैंने साथ आए हुए लोगों को दूर कर दिया। जिसके बाद आयोग का सदस्य बनाने और विधानसभा के टिकिट के लिए २० से २५ लाख रूपए खर्च करने की बात कही गई और राष्ट्रीय नेताओं से समझौता करना पडेगा यह कहा गया। जिसका मतलब पूंछने पर उसने राष्ट्रीय नेताओं के साथ शारिरिक संबध बनाने की बात कही जिस पर उनके द्वारा जब नाराजगी व्यक्त की गई तो संबधित व्यक्ति अभद्रता करते हुए हांथ पकडकर कमरे में खींचकर ले गया और पांच लाख रूपए देने अन्यथा बदनाम करने की धमकी दी गई। जिसके बाद उनके चिल्लाने पर जो लोग बाहर खडे थे वह आ गए और उन्होंने मुझे बचाया। घटित उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट पीडित नेत्री द्वारा भाजपा नेताओं और अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर दर्ज कराई गई मामले की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की विवेचना कर रहे हैं।
Created On :   24 March 2022 11:59 AM IST