भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद- विधायक के कार्यालयों पर पोता रंग

BJYM workers painted grandsons at the offices of Shiv Sena MP-MLA
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद- विधायक के कार्यालयों पर पोता रंग
हिंगोली भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद- विधायक के कार्यालयों पर पोता रंग

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद- विधायक के कार्यालयों पर रंग पोत डाला। दरअसल महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सुधारित विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित किया गया। राज्यपाल के अधिकारों को कम करने वाले इस कानून का विरोध करते हुए तुरंत इसे वापस लेने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद हेमंत पाटील तथा शिवसेना विधायक संतोष बांगर के कार्यालयों पर रंग पोतकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष पप्पु चव्हाण ने इस कानून को काला कानून बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटील के नेतृत्व में 16 जनवरी की रात 11 बजे कलमनुरी विधानसभा के कार्यालय, हिंगोली के बस स्टँड कॉम्प्लेक्स स्थित शिवसेना जिला कार्यालय में और महाविकास आघाडी के सांसद हेमंत पाटील के कार्यालय के सामने भाजयुमो की ओर से कलर स्प्रे पेंटींग कर विश्वविद्यालय कानून विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुऐ महाविकास आघाडी सरकार का विरोध किया । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू चव्हाण सहीत भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   17 Jan 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story