- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ओपन कैप वेयर हाउस में ब्लैक कोबरा...
ओपन कैप वेयर हाउस में ब्लैक कोबरा घुसने से हडक़ंप
डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम राजापुर के ओपन कैप वेयरहाउस में नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर एक ब्लैक कोबरा घुसने से हडक़ंप मच गया। यहां काम कर रहे लगभग 200 कर्मचारी दहशत में आ गए और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया पर यहां हजारों धान से भरे बोरे भंडारित होने से सांप को पकडऩा काफी मुश्किल साबित हो रहा था। कर्मचारियों ने यहां के सैकड़ों बोरे हटवाए तब कहीं ब्लैक कोबरा नजर आया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू में कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। जिसके बाद ओपन कैप के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि जब कर्मचारी कैप से धान के बोरा उठाकर ट्रक में लोड कर रहे थे तभी इस ब्लैक कोबरा पर नजर पड़ी है जिससे कर्मचारी घबराकर दूर भागे और कोबरा बोरों के बीच छिप गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम के मन्नान खान ने बोरे हटवा कर इस सर्प को उपकरण की सहायता से काबू में किया और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
Created On :   3 Aug 2022 12:11 PM IST