राज्य के 131 अस्पतालों में हो सकेगा ब्लैक फंगस का इलाज - उप मुख्यमंत्री 

Black fungus can be treated in 131 hospitals of the state - Deputy Chief Minister
राज्य के 131 अस्पतालों में हो सकेगा ब्लैक फंगस का इलाज - उप मुख्यमंत्री 
राज्य के 131 अस्पतालों में हो सकेगा ब्लैक फंगस का इलाज - उप मुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना के तहत राज्य भर में 131 अस्पतालों म्यूकर माइकोसिस(ब्लैक फंगस संक्रमण) बीमारी से ग्रसित मरीजों का मुफ्त में उपचार हो सकेगा। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में म्यूकर माइकोसिस की समीक्षा बैठक में 131 अस्पतालों की सूची प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों के इलाज के लिए हर जिले में अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी इजेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। टोपे ने कहा कि जिलाधिकारियों को म्यूकर माइकोसिस बीमारी से ग्रसित मरीजों का महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के तहत मुफ्त में इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि सरकार ने मरीजों के मुफ्त के इलाज के लिए बजट से अतिरिक्त 30 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया है। टोपे ने कहा कि जिलाधिकारियों को म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की अचूक जानकारी एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) पोर्टल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मरीजों के उपचार के लिए उपयोगी एम्फोटेरिसिन-बी इजेक्शन को उपलब्ध कराया जा सकेगा। 

इंजेक्शन की 60 हजार शीशियां मिलेंगी

टोपे ने कहा कि वैश्विक टेंडर के जरिए राज्य को 1 जून तक एम्फोटेरिसिन-बी इजेक्शन की 60 हजार शीशियां उपलब्ध हो सकेंगी। टोपे ने कहा कि सरकार निजी अस्पतालों में म्यूकर माइकोसिस बामारी का इलाज करा रहे मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इजेक्शन की दर निश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है। टोपे ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने म्यूकर माइकोसिस को अधिसूचित बीमारी घोषित कर दिया है। इससे म्यूकर माइकोसिस बामारी से ग्रसित सभी मरीजों को जानकारी देनी होगी। इन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी सरकार के पास उपलब्ध हो सकेगी। 

राज्य में म्यूकर माइकोसिस के 2245 मरीज 

टोपे ने बताया कि राज्य में फिलहाल म्यूकर माइकोसिस के सक्रिय 2245 मरीज हैं। इसमें से 1 हजार 7 मरीजों कामहात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के तहत अस्पतालों में मुफ्त में इलाज चल रहा है। टोपे ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस की बीमारी से 213 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में म्यूकर माइकोसिस की बीमारी से 120 लोगों की मौत हो चुकी है। 

म्यूकर माइकोसिस पर फैलाई जाएगी जागरूकता

टोपे ने कहा कि म्यूकर माइकोसिस बामारी के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। इसलिए हर जिले में लोगों से मास्क न लगाने के लिए वसूली गई राशि का उपयोग जागरूकता कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। 

Created On :   25 May 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story