कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना का कर्मचारी बन रैपुरा के रोजगार सहायकों को किया जा रहा ब्लैकमेल

Blackmail is being done to the employment assistants of Raipura by becoming
कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना का कर्मचारी बन रैपुरा के रोजगार सहायकों को किया जा रहा ब्लैकमेल
पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना का कर्मचारी बन रैपुरा के रोजगार सहायकों को किया जा रहा ब्लैकमेल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत रोजगार सहायक संगठन के जिला अध्यक्ष योगेश गौतम द्वारा दिनांक 22 अगस्त को जानकारी देते हुए बताया गया की पन्ना जिले के कलेक्टर कार्यालय से मनीष यादव नाम बोलकर रैपुरा क्षेत्र के रोजगार सहायकों को फोन कर पंचायत में पानी के बोर एवं कोरोना काल में वर्ष 2020 से अभी तक कितने व्यक्ति कोरोना बीमारी में मृत हुए हैं इनकी जानकारी मांगी जा रही है। वहीं जिला अध्यक्ष योगेश गौतम ने इस विषय की जानकारी पंचायत विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। जिस पर पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की जानकारी पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस से किसी भी व्यक्ति द्वारा रोजगार सहायकों से नहीं मांगी गई है। अत: श्री गौतम ने समस्त पंचायत कर्मियों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति को पंचायत विभाग की गोपनीय जानकारी प्रदान न की जाये। यदि कोई जानकारी देनी भी है तो वह जनपद कार्यालय शाहनगर या फिर जिला पंचायत पन्ना के अधिकारियों को प्रदान करें और ऐसे फर्जी फोन करने वालों से बचें। 

Created On :   23 Aug 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story