- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पैसे नहीं भेजने पर फेसबुक फ्रेंडस...
पैसे नहीं भेजने पर फेसबुक फ्रेंडस छात्रा को करने लगा ब्लैकमेल, तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक की एक छात्रा के फेसबुक फ्रेंडस ने 10 हजार रुपए नहीं देने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई। यह बात परिवार के लोगों को पता न चले, इस डर से छात्रा ने उसे 1 हजार रुपए भेज दिए। उसके बाद आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा, तब छात्रा ने आरोपी राहुल चौधरी खलीलाबाद उत्तर प्रदेश निवासी के खिलाफ कलमेश्वर थाने में शिकायत की। बजाया जा रहा कि कि तस्वीरें छात्रा को वीडियो कॉलिंग करते समय स्क्रीन शॉट से खींच ली थी। पीड़िता कलमेश्वर के एक कॉलेज में पढ़ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
स्क्रीन शॉट से खींच ली फोटो
पुलिस के अनुसार आरोपी ने छात्रा को शादी के सपने दिखाए थे। वीडियो कालिंग पर आरोपी ने लड़की की न्यूड तस्वीरें और वीडियो बना ली। इन तस्वीरों के जरिए वह छात्रा से पैसे की मांग करने लगा था। मई 2019 में छात्रा की राहुल चौधरी से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों मोबाइल नंबर लेकर आपस में बातचीत करने लगे। राहुल ने छात्रा से वाट्सएप पर प्रेम संबंधी बातें की। उसके बाद शादी करने के सपने दिखाने लगा।
वायरल की तस्वीरें
मई 2019 से 26 अप्रैल 2020 के दरमियान छात्रा को इन तस्वीरों के जरिए ब्लैक मेल किया जाने लगा । आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा। धमकी से डरकर छात्रा ने उस दौरान उसे 1 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिया। उसके बाद वह बाकी पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने जब उसे बाकी पैसे नहीं दिए, तो छात्रा की अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। यहां तक उन फोटो का वाट्सएप स्टेटस बना लिया और पीड़िता से जुड़े अन्य लोगों को भी पोस्ट कर दिया। जब पीड़िता ने उससे इस बारे में बात की तो वह अनाप-शनाप बातें करने लगा। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने कलमेश्वर थाने में राहुल चौधरी के खिलाफ शिकायत की।
Created On :   29 April 2020 4:21 PM IST