पीएम आवास के लिए भटक रही नेत्रहीन और बेघर महिला

Blind and homeless woman wandering for PMs residence
पीएम आवास के लिए भटक रही नेत्रहीन और बेघर महिला
पन्ना पीएम आवास के लिए भटक रही नेत्रहीन और बेघर महिला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के वार्ड क्रमांक 3 इंद्रपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली नेत्रहीन और आवासहीन सुधा विश्वकर्मा पति राजेश विश्वकर्मा साल भर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। आवास स्वीकृत होने के बाद भी बेबस और लाचार महिला को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। महिला बताती है कि उसके दो छोटी बच्चियां हैं पति फर्नीचर की दुकान में मजदूरी करते हैं जहां से इतनी आमदनी नहीं होती कि वह परिवार का आसानी से गुजारा कर सकें क्योंकि मजदूरी में मिलने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा किराए में चला जाता है। बची हुई रकम से मुश्किल में गुजारा होता है जिससे वह परेशान हैं और लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रही है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं हुआ अधिकारियों के पास जाने पर एक अधिकारी दूसरे अधिकारी के पास भेज देता है। यह सिलसिला लगभग 1 साल से जारी है। 


 

Created On :   30 May 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story