- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बीएलओ को आधार नंबर संग्रहण के...
बीएलओ को आधार नंबर संग्रहण के उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा प्रशंसा पत्र
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत ०1 अगस्त से पन्ना जिले के मतदाताओं के आधार संग्रहण करने संबंधी कार्य संचालित किया जा रहा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि वर्तमान में आधार नंबर संग्रहण कार्य में प्रगति कम है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सभी बीएलओ को मतदाताओं के घर.घर जाकर आधार नंबर का संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया है। उन्होंने अवगत कराया कि 95 प्रतिशत से अधिक आधार नंबर संग्रहण करने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बीएलओ को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत आधार नंबर फीडिंग करवाने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाहियों के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   1 Sept 2022 4:47 PM IST