विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक दिए निर्देश

Block Education Officer took instructions for review meeting
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक दिए निर्देश
पन्ना विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा ने अपने  ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले संकुल प्राचार्य एवं लिपिक संवर्ग की समीक्षा बैठक लेते हुए शासन के निर्देशानुसार समय सीमा में कार्य करने की निर्देश दिए। बैठक में मौजूद समस्त प्राचार्यो को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निशुल्क साइकिल वितरण, प्रोफाइल अपडेशन मैपिंग फीडिंग का कार्य समय सीमा में तत्काल पूर्ण करना है। बीईओ श्री मिश्रा ने छात्र्-.छात्राओं के नामांकन शत प्रतिशत करने एवं छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करके उसको स्वीकृति हेतु भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में आपके विद्यालयों की जो भी शिकायतें लंबित हैं उनको शीघ्र निराकृत किया जाए तथा कर्मचारी शिकायत निवारण के अंतर्गत जो भी उन्हें शिकायत प्राप्त हो रही हैं उसको वह प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करवा रहे हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक समय से पहुंचे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में दर्ज संख्या के आधार पर होनी चाहिए। हम ऐसी कोई भी कमी ना करें जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार हमें अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करना है। बैठक में मौजूद सभी संकुल प्राचार्य को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में पठन-पाठन सही तरीके से हो इसकी जवाबदारी भी आपके ऊपर है।

Created On :   24 Aug 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story