विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 20 मई से

Block level employment fairs will be organized from May 20
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 20 मई से
पन्ना विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 20 मई से

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पांचों विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से जिले के युवक.युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मेला आयोजन की तिथियां एवं प्रभावी अधिकारियों के दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। इनमें शाहनगर विकासखण्ड में 20 मई को जनपद पंचायत शाहनगर में आयोजित मेले के प्रभारी अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह परमार विकासखण्ड प्रबंधक होंगे। पवई जनपद पंचायत में 21 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा इसके प्रभारी अधिकारी दिनकर गर्ग होंगे। अमानगंज में 23 मई को आईटीआई अमानगंज में एवं गुनौर जनपद पंचायत में 24 मई को मेला इसके प्रभारी देवेन्द्र सक्सेना होंगे। इसी प्रकार अजयगढ जनपद पंचायत में 26 मई को मेले का आयोजन होगा इसके प्रभारी बल्वंत द्विवेदी होंगे तथा पन्ना जनपद पंचायत में 27 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रभारी अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा विकासखण्ड प्रबंधक होंगे। इन मेलों में राज्य एवं राज्य से बाहर की कम्पनियां भाग लेंगी। मेले में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
 

Created On :   14 May 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story