खण्ड वर्षा से शहर के एक हिस्से में बारिश, दूसरे में धूप

Block rain causes rain in one part of the city, sunshine in another
खण्ड वर्षा से शहर के एक हिस्से में बारिश, दूसरे में धूप
सूख रही धान की फसल ,किसान परेशान खण्ड वर्षा से शहर के एक हिस्से में बारिश, दूसरे में धूप

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । भादों के महीने में अमूमन तेज बारिश होती है लेकिन अभी इससे अलग खण्ड वर्षा हो रही है। दिन में शहर के आसमान के ऊपर कई बार बादल छाये और गिरे भी लेकिन एक साथ सभी जगह बारिश नहीं हुई।  अलग-अलग हिस्सों में खण्ड वर्षा का दौर दोपहर से शाम तक जारी रहा। दूसरी ओर इस ख्शंड वर्षा से धान की फसल को जरूरत का पानी नहीं मिल पा रहा है और  धान की फसल सूख रही है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं ।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी बारिश की आगे संभावना बनी हुई है। इंदौर के ऊपर से ट्रफ लाइन है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर है इसके बाद 11 सितंबर को भी एक कम दबाव बनेगा जिससे आगे बरसात का क्रम जारी रहेगा। खण्ड वर्षा की वजह से दिन के वक्त उतनी अधिक उमस भरी गर्मी नहीं रही जैसे बीते कुछ दिनों में रही। शहर में अब तक इस सीजन में 20 इंच बरसात हो चुकी है। बीते साल और सामान्य वर्षा के लिहाज से यह पीछे है। 
 

Created On :   8 Sept 2021 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story