विश्व रक्तदान दिवस पर १४ जून को आयोजित होगा रक्तदान शिविर

Blood donation camp will be organized on 14th June on World Blood Donation Day
विश्व रक्तदान दिवस पर १४ जून को आयोजित होगा रक्तदान शिविर
पन्ना विश्व रक्तदान दिवस पर १४ जून को आयोजित होगा रक्तदान शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने तथा रक्तदान के प्रति लोगों में सकरात्मक सोच बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला चिकित्सालय पन्ना के ब्ल्ड बैंक में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी द्वारा शहरवासियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों व युवाओं से विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर में शमिल होने तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की गई है। सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी ने रक्तदान के महत्व को लेकर बताया कि मनुष्य के शरीर में ४.५ से ६.० लीटर रक्त होता है। पुरूष के शरीर में प्रति किलो ७६ एमएल तथा महिलाओं के शरीर में ६६ एमएल प्रति किलोग्राम रक्त पाया जाता है। रक्त में उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं की आयु ९० से १२० दिन होती है। कोई भी स्वस्थ पुरूष जिसका एचबी १२.५ से ज्यादा एवं महिला जिसका एचबी ११.५ से ज्यादा हो रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने में केवल ०५ मिनट का समय लगता है। 
दान किया हुआ रक्त किसके काम आता है
डॉ. श्री तिवारी ने बताया कि रक्तदान किया हुआ रक्त र्दुघटना के शिकार लोगों की जीवन रक्षा के लिए, शल्य चिकित्सा के समय, रक्त की कमी से ग्रसित मरीजों के लिए, शिशु के जन्म के समय आवश्यकता पडने में गर्भवती माताओं के जीवन बचाने हेतु, निगेटिव माताओं के शिशुओं के जीवन रक्षा हेतु, कैंसर, थैलेसिमिया, सिकलसेल एनिमिया एवं अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज हेतु तथा कुपोषित बच्चों की जीवन रक्षा हेतु काम में आता है।

Created On :   13 Jun 2022 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story