डेंगू बुखार में अब सीधे घट रहे ब्लड प्लेटलेट्स, फिर मिले 8 नए मरीज मिले

Blood platelets are now directly decreasing in dengue fever, then 8 new patients found
डेंगू बुखार में अब सीधे घट रहे ब्लड प्लेटलेट्स, फिर मिले 8 नए मरीज मिले
डेंगू बुखार में अब सीधे घट रहे ब्लड प्लेटलेट्स, फिर मिले 8 नए मरीज मिले

सरकारी रिकॉर्ड में सीमित लेकिन निजी अस्पतालों में हर दिन पहुँच रहे दर्जनों मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना वायरस का कहर कुछ कम हुआ तो शहर में डेंगू वायरल बुखार ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। शुक्रवार को शहर में इसके 8 नए मरीज मिले।  एक्सपर्ट के अनुसार डेंगू बुखार की गिरफ्त में आने के बाद अब मरीजों के सीधे ब्लड प्लेटलेट्स घट रहे हैं। सामान्य क्लासिकल लक्षणों के साथ प्लेटलेट्स कम होते जा रहे हैं। आमतौर पर शरीर में प्लेटलेट्स कम होते ही जान का खतरा भी बढ़ जाता है। इस बुखार में थोड़ी से लापरवाही ज्यादा घातक साबित हो रही है। शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स काउंट 1.5 से 4.5 लाख प्रति क्यूबिक मिली मीटर होना चाहिए लेकिन संक्रमण के बाद यह घटकर 10 हजार तक बच रहे हैं। इन हालातों में मरीज को तुंरत ऊपर से प्लेटलेट्स चढ़ाना पड़ रहे हैं यह मर्ज के इलाज के साथ ज्यादा भारी पड़ता है। पैथोलॉजिस्ट ज्वॉइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. संजय मिश्रा कहते हैं कि विभाग इसको लेकर सचेत है। मेडिकल और एल्गिन में प्लेटलेट्स की जरूरत बढऩे पर  पूरी मुस्तैदी के साथ काम िकया जा रहा है। 
एक बार में 15 हजार का खर्च
मरीज को यदि एक बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स चढ़वाना है तो एक बार में भी निजी हॉस्पिटल में 15 हजार रुपए का खर्च आता है। सरकारी हॉस्पिटल में यदि प्लेटलेट्स सिंगल डोनर चाहिए तो 10 हजार 500 रुपए खर्च करना पड़ेंगे। सामान्य हालात में फिर भी डोनर मिल जाता है कोरोना काल में डोनर मिलना आसान नहीं है।
अब क्लासिकल लक्षण मिलने लगे
सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. अजय तिवारी कहते हैं कि शुरुआत में मरीजों में डेंगू के लक्षण उतने स्पष्ट रूप में सामने नहीं आ रहे थे लेकिन अब तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ो, मांस  पेशियों में दर्द के साथ प्लेटलेट्स काउंट कम हो रहा है। इन हालातों में मरीज को भर्ती कर ही इलाज की जरूरत होती है। 
 

Created On :   31 July 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story