रीठी के पटेहरा स्थित पारधी बस्ती में खूनी संघर्ष, एक की मौत

Bloody clash in Pardhi settlement in Patehra, Rithi, one dead
रीठी के पटेहरा स्थित पारधी बस्ती में खूनी संघर्ष, एक की मौत
रीठी के पटेहरा स्थित पारधी बस्ती में खूनी संघर्ष, एक की मौत

आपसी विवाद के चलते मामा ने की भांजे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीती मंगलवार रात की घटना, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा गांव
डिजिटल डेस्क रीठी/कटनी।
बीती मंगलवार की रात को रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के समीप पटेहरा गांव में बसे पारधियों की बस्ती में किसी बात को लेकर मामा और भांजे के आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि मामा ने किसी किसी नुकीले चीज भांजे के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही रीठी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश का रीठी अस्पताल में शव परिक्षण करा लाश परिजनो को कफन-दफन के लिए सौंप कर मामले को जांच मे लिया है। घटना के बाद पारधी बस्ती में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात ग्राम पटेहरा के पारधी बस्ती में रहने वाले पारधी समाज के गबन उर्फ बाबा पारधी और उसके मामा अनीसर पारधी दोनों बैठकर शराब पी रहे थे तभी दोनों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्ते में मामा लग रहे 35 वर्षीय अनीसर पारधी ने अपने ही भांजे 25 वर्षीय गवन  ऊर्फ बाबा पारधी पर किसी नुकीले वस्तु से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची रीठी पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। रीठी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण हेतु रीठी स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी हाउस भेजा। जहां पोस्टमार्डम उपरान्त शव कफन दफन के लिए परिजनों को सौप दिया गया। बताया गया कि पारधियों के अपराधी प्रवृत्ति के होने के कारण उक्त घटना की सूचना रीठी थाने द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसमे घटना स्थल मौका मुआयना करने डीएसपी संदीप मिश्रा,शालिनी परस्ते, रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, सलैया पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जी पी शुक्ल , प्रधान आरक्षक जय चंद उइके,योगेंद्र सिंह राजपूत,आरक्षक संदेश परतेते,रमेश सिंह,आशुतोष यादव सहित बहोरीबंद पुलिस का बड़ी संख्या में बल मौजूद रहा।
 

Created On :   7 July 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story