- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रुपयों के लेन-देन को लेकर दो...
रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष - पूरा परिवार चोटिल, एक गंभीर जबलपुर रेफर
डिजिटल डेस्क कोतमा । भालूमाड़ा थानांतर्गत तीन नंबर दफाई में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से हुई शिकायत के बाद थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिटायर्ड कालरी कर्मचारी तीन नंबर दफाई निवासी रज्जाक अली 61 वर्ष की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार रज्जाक के बेटे ने अपने पिता के खाते से रुपये निकालकर कुछ लोगों को दिया था। उसी लेन देन के संबंध में बुलाने पर शनिवार की शाम राजू नामक युवक रज्जाक के घर आया। तभी मोहल्ले के एहसान, फैजान उर्फ छोटू व इसहाक अंसारी भी पहुंच गए, जो गाली गलौज करने लगे। मना करने पर पूरे परिवारजनों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। रज्जाक के पुत्र मिवसा को घातक चोट आई, जिसे जबलपुर रेफर किया गया। बाकी का इलाज कोतमा अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506, 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चल रहा था विवाद
वहीं दूसरे पक्ष से शाहिद खान 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रज्जाक अली और उसके लड़के में ही रुपए निकालने का विवाद चल रहा था। वह 18 जुलाई की रात 8.30 बजे रज्जाक के घर के सामने पहुंचा था। वहां पर रज्जाक, उसकी पत्नी, पुत्री व पुत्र व सुंदर नगरी का राजू भी था। बातचीत हो ही रही थी कि रज्जाक, उसकी पत्नी उनके लड़के ने गालियां देते हुए मारपीट की। आस पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो का कहना है कि रुपयों के लेन देन को लेकर मारपीट हुई है। दोनों ओर से आई शिकायत की विवेचना की जा रही है।
Created On : 20 July 2020 10:25 AM