एयरपोर्ट पर जानबूझ कर कोरोना पॉजटिव बता पैसे वसूल रहे बीएमसी कर्मी 

BMC personnel deliberately charging money at airport as corona positive
एयरपोर्ट पर जानबूझ कर कोरोना पॉजटिव बता पैसे वसूल रहे बीएमसी कर्मी 
यात्री का आरोप एयरपोर्ट पर जानबूझ कर कोरोना पॉजटिव बता पैसे वसूल रहे बीएमसी कर्मी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हवाई यात्रा कर यूके से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे मनोज लाडवा नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी जानबूझकर लोगों को कोविड पॉजटिव बताकर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। लाडवा के मुताबिक एक दिन पहले ही लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद उन्हें और दूसरे यात्रियों को विमान में सवार होने की इजाजत दी गई थी। लेकिन मुंबई आने के बाद बीएमसी ने हवाई अड्डे पर दोबारा जांच कराई तो कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी गई। लाडवा के मुताबिक वे अपनी पत्नी के साथ अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें होटल में क्वारेंटाइन होने के लिए कहा। लाडवा ने हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों से अपील की कि उन्हें स्वतंत्र रुप से कोविड जांच की इजाजत दी जाए लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया।

लंदन से चले तो निगेटिव, मुंबई पहुंचने पर मिले पॉजटिव 

लाडवा ने बताया कि वे अकेले नहीं हैं कई यात्रियों के साथ ऐसा ही किया गया। सभी ने लंदन में हीथ्रो हवाई अड्डे से हवाई जहाज में सवार होने के कुछ घंटे पहले कोविड जांच कराई थी और निगेटिव करार दिए गए थे। ऐसे में कुछ घंटों के बाद वे पॉजिटिव कैसे हो सकते हैं। लाडवा ने दावा किया कि हवाई अड्डे पर कुछ लोग उनसे ज्यादा पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे। लाडवा के मुताबिक वे चार घंटे से ज्यादा समय तक अधिकारियों को समझाने और स्वतंत्र जांच की मांग करते रहे लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। लाडवा ने यह भी दावा किया कि कोरोना के नाम पर मुंबई हवाई अड्डे पर घोटाला चल रहा है। यहां फर्जी तरीके से लोगों को पॉजिटिव बताकर जबरन क्वारेंटाइन होने को कहा जा रहा है। लाडवा ने कहा कि हमे धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया और क्वारेंटाइन नहीं हुए तो उनसे और जुर्माना वसूला जाएगा।
 

Created On :   3 Jan 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story