माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षायें हुई शुरू

Board examinations of Board of Secondary Education started
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षायें हुई शुरू
पन्ना माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षायें हुई शुरू

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा के महाकुुंभ बोर्ड परीक्षाओं का आगाज आज से जिले में हो गया। बोर्ड द्वारा जारीकी गई डेटशीट में तय कार्यक्रम के अनुसार आज १७ फरवरी को कक्षा १२वी की परीक्षा सामान्य अंग्रेजी विषय-प्रश्न पत्र के साथ शुरू हो गई। कक्षा १२वी की परीक्षा के पहले दिन कुल ७६५२ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वही परीक्षा के नामांकित कुल ७८४२ परीक्षार्थियों में से १९० परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। १२वी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में ४७ परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा आरंभ हो चुकी है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्ययालय में स्थापित किए गए कन्ट्रोल रूम से आज आयोजित हुई परीक्षा के संबंध में प्राप्त की जानकारी में बताया गया है कि १२वी अंगे्रजी विषय के प्रश्न-पत्र में नियमित अध्ययन करने वाले ७५७५ परीक्षार्थियों में से ७४३६ परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी २६७ परीक्षार्थियों में से २१६ परीक्षार्थी शामिल हुए तथा नियमित १३९ एवं स्वाध्यायी १५१ परीक्षार्र्थी अनुउपस्थित रहें।परीक्षा के पहले दिन जिले के किसी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नही होने की जानकारी सामने आई है। बोर्ड परीक्षा शान्तिपूर्ण आयोजन एवं नकल की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा अनुविभाग स्तर पर बनाए गये निरीक्षणों द्वारा परीक्षा केन्द्रों में पहँुचकर निरीक्षण किया गया वही शिक्षा विभााग द्वारा जिला स्तर पर बने जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बनाए गये दल क्रमांाक-१ द्वारा देवेन्द्रनगर पहँुचकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। संभाग स्तरीय निरीक्षण दल ने सिमरिया पहँुचकर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया को बनाये गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया जहां पर परीक्षा शान्तिपूर्ण रूप से संचालित पाई गई। 
परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह अपडेट होकर पहँुचे परीक्षा देने 
परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखने को मिला। परीक्षार्थी पूरी तैयारी के साथ बोर्ड द्वारा जारी किये गए निर्देशों का पालन करते हुए अपडेट होकर परीक्षा देने पहँुचे। परीक्षा केन्द्रों में पहँुचे छात्रों की परीक्षा-कक्ष में दाखिल  होने के पूर्व सर्चिग की गई तथा अनुचित सामग्री को नही ले जाने एवं उपयोग नही करने की समझाइस भी दी गई। परीक्षा का समय सुबह १०बजे से १बजे तक रहा प्रश्न-पत्र सपन्न होने के बाद बाहर निकलें अधिकाश परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र अच्छा जाने की बात करते नजर आए। 
१०वीं बोर्ड की परीक्षा आज से होगी शुरू
१२वी की परीक्षा आज से शुरू हो गई वही कक्षा १०वी बोर्ड की परीक्षा १८ फरवरी शुक्रवार से शुरू हो जायेगी। कक्षा १०वी परीक्षा में कुल १६९४२ परीक्षार्थियों नामांकित है जिनमें १५९७२ नियमित तथा ५२०स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल है। १०वी की परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में कुल ४९ परीक्षा केन्द्र बनाए गये है।

Created On :   18 Feb 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story