- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ऑफलाइन ही होगी माध्यमिक शिक्षा...
ऑफलाइन ही होगी माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड 10 वी एवं 12 वी की परीक्षाऐं
डिजिटल डेस्क पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा वर्ष २०२१-२२ की बोर्डे को लेकर कोरोना सक्रंमण की वजह से बनी असमंज की स्थिति साफ हो गई है। मण्डल द्वारा पूर्व मे हाई स्कूल सर्टिफकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा को लेकर पूर्व जो डेट सीट जारी की गई थी उसी जारी की गई डेेट सीट के अनुसार कक्षा१२वी परीक्षाऐं ७ फरवरी से तथा १०वी बोर्ड की परीक्षा १८ फरवरी से प्रारंभ होगी। जिले मे १२वी बोर्ड की परीक्षाऐ १० मार्च तक तथा १२वी बोर्ड की परीक्षाऐ १२ मार्च तक चलेगी।परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा सुबह १० बजे से १ बजे की अवधी के दौरान आयोजित होगीे कोरोना संक्रमण की वजह से १५जनवरीसे स्कूलो मे लगने वाली कक्षाये बंद हो गई थी जिसकेे चलते परीक्षा कार्यक्रम के आगे बढने की संभावनाऐ वक्त की जा रही थी। किन्तु पूरे देश मे कोरोना की तीसरी लहर घातक नही होने एवं स्थिितयाँ सामान्य होने पर सरकार द्वारा १ फरवरी से स्कूलो मे अध्यापन कार्य अधिकतम ५०फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलो मे अध्यापन कार्य पुन: शुरू किये जाने आदेश जारी किये गये थे और अब स्कूल शुरू होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा के संबंध मे जारी की गई डेटशीट के अनुसार ही आयोजित किये जाने को लेकर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये है। जिसके बाद बोर्ड द्वारा जारी किया गये आदेश के परिपालन मे जिला शिक्षाध्किारी द्वारा कलेक्टर से अनुमोदित की गई केन्द्राध्यक्षो तथा सहायक केन्द्राध्यक्षो की सूची को पोर्टल पर अपडेट किया गया है चयनित केन्द्राध्यक्षो एवं सहायक केन्द्राध्यक्षो की परीक्षा केन्द्रो मे तैनागी के लिये रेडमाइजेश्न प्रक्रिया से की जायेगी। पन्ना जिले मे बोर्ड परीक्षाओ के लिये कुल ४९ परीक्षा केन्द्रो के लिये ४९ केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष बनाये गये है। इसके साथ ही रिजर्व में ०७ केन्द्राध्यक्ष एवं ०६ सहायक केन्द्राध्यक्ष रखे गये है। विभागीय स्त्रोतों के अनुसार बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री ५ फरवरी को रवाना की जायेगी।
१०वीं में १६४९२ तथा १२वीं में ९५३२ परीक्षार्थी होगे शामिल
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा २०२१-२२ में पन्ना जिले के कुल २६ हजार २४ विद्यार्थी परीक्षाओ में शामिल होगे जिनमें कक्षा १०वीं की परीक्षा में कुल१६९४२ परीक्षार्थी तथा १२वी की परीक्षा मे ९५३२ परीक्षार्थी शामिल है। हाई स्कूल कक्षा १०वी में नियमित अध्ययन करने वाले १५९७२तथा स्वाध्यायी ५२० परीक्षार्थी के शामिल है जबकि हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे कक्षा १२वी में नियमित अध्ययन करने वाले ९ हजार २२६ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
पाँच परीक्षा केन्द्र संवेदनशील तथा १ अतिसंवेदनशील
बोर्ड परीक्षा के लिये जिले में कुल ४९ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमे ४७ केन्द्रो मे हायर सेंकेण्डरी की परीक्षा तथा ४९ केन्द्रो मे हाई स्कूल की परीक्षा आयोजित होगी। ४९ परीक्षा केन्द्रो मे से ४८ परीक्षा केन्द्र नियमित परीक्षार्थीयो के लिये बनाये गये है जबकी वही १ केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वाध्यायी परीक्षार्थीयो के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।जिले मे बोर्ड परीक्षाओ के लिये बनाये गये परीक्षा केन्द्रो में से ५ परीक्षा केन्द्रों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी, सिमरिया, सुनवानी, खोरा, मोहन्दा को सवेदनशील एवं १ परीक्षा केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित कियागया है। आवश्यकता पडऩे पर ५ विद्यालयों को रिजर्व परीक्षा केन्द्र्रां के रूप मे चिन्हित किया गया है। जिनमें मनहर महिला समिति विद्यालय, महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरिया, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ शामिल है।
प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी
कक्षा १०वीं एवं १२वीं की प्रयोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका हेै। नियमित छात्रो की प्रायोगिक परीक्षाये १२ फरवरी से २५ मार्च के बीच आयोजित होगीं। वही स्वाध्यायाी परीक्षायें १८ फरवरी से २० मार्च की अवधि के दौरान सम्पन्न कराई जायेगी।
Created On :   4 Feb 2022 12:56 PM IST