बोगस दस्तावेज तैयार कर भाई के मकान पर ले लिया 47 लाख रुपए का कर्ज

Bogus documents prepared and took loan of 47 lakh rupees on brother house
बोगस दस्तावेज तैयार कर भाई के मकान पर ले लिया 47 लाख रुपए का कर्ज
बोगस दस्तावेज तैयार कर भाई के मकान पर ले लिया 47 लाख रुपए का कर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जरीपटका क्षेत्र में एक आराेपी ने अपने भाई के मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर फाइनेंस कंपनी से करीब 47 लाख रुपए का कर्ज ले लिया। कर्ज की किस्त नहीं भरने पर जब घर नीलामी का नोटिस आया, तब मकान मालिक को अपने भाई और उसके साथियों की करतूत का पता चला। पीड़ित मनोज बेनीप्रसाद भाले की शिकायत पर पुलिस ने उसके भाई राजेश बेनीप्रसाद बाली और टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ धारा 420,465,467,471,120(ब) के तहत मामला दर्ज किया है।

जरीपटका थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक खुशाल तिजारे ने बताया कि आरोपी राजेश ने अपने बयान में बताया है कि वह मनोज का भाई है, लेकिन उसने अपना सरनेम बदल लिया है। आरोपियों ने मनोज के मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कर्ज लेने का कारनामा 14 अक्टूबर 2017 से 17 अक्टूबर 2019 के दरमियान किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज भाले प्लाट नंबर 42 लघुवेतन कॉलोनी, कामठी रोड पर अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता एमएसईबी विभाग में कार्यरत थे। मनोज के पिता ने ही लघुवेतन कॉलोनी में यह मकान खरीदा था। राजेश अपने परिवार के साथ कुतुबशाहनगर, गिट्टीखदान में रहने चला गया था।

मनोज का परिवार उक्त नंबर के प्लाट में रहता है। मनोज ने जरीपटका थाने में शिकायत की है िक आरोपी  राजेश बेनीप्रसाद बाली ने सदर स्थित टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधक के साथ मिलकर उनके मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। साथ ही फाइनेंस कंपनी में मकान के दस्तावेज गिरवी रखकर 47 लाख रुपए का कर्ज ले लिया। जब आरोपियों ने कर्ज की किस्त जमा नहीं की तो कंपनी ने मनोज के इस घर को नीलाम कर दिया। इस बात का मनोज को पता चलते ही उन्होंने आरोपी राजेश बाली और फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जरीपटका थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भांगे ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया।  
 

Created On :   19 Dec 2019 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story