बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दर्जन भर घायल

Bolero auto crashed, one dies and dozens of people injured in sidhi
बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दर्जन भर घायल
बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दर्जन भर घायल

डिजिटल डेस्क सीधी। रीवा जिले के सोनौरी गांव से वापस लौटते समय रास्ते में अनियंत्रित होकर बुलेरो वाहन पलट गया। जिससे वाहन में सवार एक मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर डायल-100 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यह घटना दोपहर की है। बताया गया कि कमर्जी थाना अंतर्गत बढौना गांव निवासी सोनी परिवार अपने परिजनों के साथ भानजी की शादी में चाकघाट सुनौरी गांव बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66  सी 5406 से गया हुआ था।

जहां से वे गुरूवार की दोपहर मऊंगज कमर्जी मांर्ग से वापस लौट रहे थे, रास्ते में चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। घटना स्थल पर ही डेढ़ वर्षीय सुनीता सोनी पिता मोहन सोनी निवासी बढौना की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ये हुये घायल 
घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें सत्यम सोनी पिता रोसनलाल सोनी 10 वर्ष, आराधना सोनी पिता मोहन सोनी 25 वर्ष, माधवी सोनी पिता संदीप सोनी 7 वर्ष, कोमल सोनी पिता शीतला सोनी 15 वर्ष, रेखा सोनी पति सुनील सोनी 25 वर्ष, शिवकली सोनी पति शीतला सोनी 30वर्ष, सरोज सोनी पति किशोरीलाल सोनी 25 वर्ष, संतोषी सोनी पति गणेश सोनी 12 वर्ष, प्रकाश सोनी पिता मोहन सोनी 6 वर्ष, सूर्या पिता मोहनलाल सोनी 8 वर्ष शामिल हैं।

धान चक्की के पट्टे की चपेट में आई महिला घायल 
ट्रेक्टर धान चक्की के पट्टे की चपेट में आ जाने से एक महिला घायल हो गई है जिसे उपचार के लिये  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बहरी थानान्तर्गत ग्राम चमरदह की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चमरदह निवासी सविता कोल पति गोविंद कोल उम्र 30 वर्ष बुधवार की शाम करीब  6 बजे घर के समीप ट्रैक्टर धान चक्की में धान की दराई करा रही थी बताया गया है कि चक्की में धान डालने के दौरान महिला का सिर चक्की के पट्टे में टच कर गया जिससे वह उसी में खिंचर गई। जिससे सिर में चोंट लगने से वह बेहोश हो गई। परिजनों द्वारा पीडि़त महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है।

Created On :   20 April 2018 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story