अधारताल स्टेशन पर होगी माल की बुकिंग

Booking of goods will be done at Adhartal station
अधारताल स्टेशन पर होगी माल की बुकिंग
अधारताल स्टेशन पर होगी माल की बुकिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान अधिकांश रेल गाडिय़ों का संचालन बंद हो गया था केवल माल गाडिय़ों का ही संचालन जारी रहा, लेकिन इस दौरान व्यापार ठप हो जाने के कारण माल गाडिय़ों के लिए पर्याप्त माल की बुकिंग नहीं होती रही। ऐसे में रेलवे द्वारा उद्योगों को लिए योजनाएँ लागू की जा रही हैं। इस संबंध में रेलवे व उद्योग संघ के पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। महाकोशल उद्योग संघ के डीआर जेसवानी ने बताया कि बैठक में अधारताल स्टेशन पर उद्योगों के लिए माल परिवहन की बुकिंग भी प्रारंभ करने सहमति बनी। बैठक में रेलवे अधिकारी डॉ. मधुर वर्मा के साथ संघ के अतुल गुप्ता, अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा, रवि वैश्य, संजय बजाज सहित अन्य उपस्थित रहे।
बैठक में दिए गए सुझाव 
अधारताल अथवा देवरी रेलवे स्टेशन पर आईसीडी की स्थापना की जाए। अधोसंरचना कार्य कराया जाए ताकि माल की बुकिंग के लिए पहुँचने वाले वाहन एवं प्रतिनिधियों को असुविधा न हो।
 

Created On :   20 Nov 2020 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story