- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बूस्टर डोज की हुई शुरूआत,...
बूस्टर डोज की हुई शुरूआत, डॉक्टर-वरिष्ठ नागरिकों को लगेगा तीसरा टीका
डिजिटल डेस्क मुंबई। राज्य में सोमवार से कोरोना टीके की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है। डॉक्टर, नर्स, मेडिकल कर्मचारियों के अलावा 60 साल से अधिक आयु वाले विभिन्न रोगों से ग्रसित नागरिकों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। महानगर के जे जे अस्पताल में मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख की मौजूदगी में बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हुई। कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लेने के 9 महीने अथवा 39 सप्ताह पूरे होने के बाद तीसरी डोज लगाई जाएगी।
10 लाख लोगों को बूस्टर डोज
महाराष्ट्र में फ्रंटलाइनर्स और वरिष्ठ नागरिकों सहित 10 लाख लोगों को बूस्टर खुराक दिया जाना है। मुंबई में दो लाख लोग मुफ्त तीसरा टीका प्राप्त करने के पात्र हैं। दूसरे और तीसरे डोज के बीच नौ महीने की अवधि होने की वजह से अधिकांश मेडिकल कर्मचारियों को तुरंत बूस्टर डोज नहीं मिल पायेगा। इसको लेकर डॉक्टरों में नाराजगी है।
Created On :   10 Jan 2022 4:11 PM IST