- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांच वर्षों से बोरवेल खराब,...
पांच वर्षों से बोरवेल खराब, कनेक्शनधारियों ने कटवाये कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में इस समय भीषण गर्मी का आलम है और कलेक्टर पन्ना द्वारा भी संबधित अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसमें खराब पडे हैण्डपम्पों, पुराने कुओं और बोरवेलों की मरम्मत कराकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बावजूद इसके किशोरगंज मोहल्ला पैलेस के पीछे तत्कालीन परिषद द्वारा एक सार्वजनिक बोर का खनन करवाते हुए मोहल्लेवासियों को पाईपलाईन बिछवाकर कनेक्शन प्रदान किए गए थे परंतु मोहल्लेवासियों ने बतलाया कि बीते पांच वर्षों से यह बोरवेल खराब पडा है। जिसके चलते कनेक्शनधारियों ने परेशान होकर इससे अपने-अपने कनेक्शन कटवा लिये हैं। नगर पालिका द्वारा शहर में बिछाई गई नवीन पाईपलाईन भी यहां पर नहीं बिछाई गई है। यहां के रहवासियों को पानी की समस्या को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सार्वजनिक कुआं भी जबाव दे चुका है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाये और नवीन पाईपलाईन बिछाई जाये ताकि वहां के रहवासी स्थाई कनेक्शन ले सकें।
इनका कहना है
मौका स्थल का निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्था को लेकर यथाशीघ्र व्यवस्था की जायेगी ताकि मोहल्लेवासियों को पानी की परेशानी से निजात मिल सके और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो।
Created On :   3 May 2022 4:11 PM IST