- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री के गृह नगर में भिड़े...
मुख्यमंत्री के गृह नगर में भिड़े शिवसेना के दोनों गुट, शिवसेना शाखा पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाखाओं पर कब्जे को लेकर दो फाड़ हुई शिवसेना के दोनों गुटों में भिड़ंत जारी है। शुक्रवार को भी इसी तरह के विवाद में सैकड़ों शिवसैनिक ठाणे के कुंभारवाडा इलाके में आमने-सामने आ गए लेकिन बड़ी संख्या पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हालात संभाल लिया और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाणे के कुंभारवाडा इलाके में स्थित शिवसेना शाखा में उद्धव ठाकरे को अपना नेता मानने वाले कई कार्यकर्ता बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसैनिक आ पहुंचे। शिंदे गुट के नेताओं ने शाखा पर अपना दावा जताते हुए उद्धव समर्थकों से वहां से जाने को कहा। इसी बात पर दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया। जानकारी मिलते ही तुरंत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। फिलहाल पुलिस ने शाखा पर ताल लगा दिया और दोनों गुटों को एक-एक चाबी दे दी। दोनों गुटों के नेताओं को फिलहाल शाखा के अलग-अलग हिस्सों में बैठने को कहा है। साथ ही किस गुट के लोग कब शाखा में बैठेंगे इस पर भी वे आपसी बातचीत के बाद फैसला करेंगे।
शिंदे समर्थक नेता को अपशब्द करने पर उद्धव गुट के 13 के खिलाफ एफआईआर
ठाणे के पूर्व महापौर और एकनाथ शिंदे समर्थक नरेश म्हस्के के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में पुलिस ने 13 उद्धव समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी है कि उद्धव समर्थक दशहरा रैली में शामिल होने के लिए निकले थे इसी दौरान उन्होंने स्टेशन के पास म्हस्के के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी की। शिकायत के आधार पर नगर पुलिस स्टेशन में 13 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Created On :   8 Oct 2022 5:21 PM IST