जबरन घुसकर घर को तोडऩे व महिलाओं के साथ अभद्रता

Breaking the house by forcibly entering and indecency with women
जबरन घुसकर घर को तोडऩे व महिलाओं के साथ अभद्रता
 पन्ना जबरन घुसकर घर को तोडऩे व महिलाओं के साथ अभद्रता


डिजिटल डेस्क,  पन्ना। घर तोडक़र जबरन घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और गाली-गलोैच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायत जिले के अजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम बरौली निवासी शिक्षक मसरूर पिता अब्दुल मारूफ ने प्रदेश किसान के उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चौहान के साथ पहँुचकर पुलिस अधीक्षक पन्ना से की है। दिये गये शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक १५ अगस्त को जब वह राष्ट्रीय पर्व को अपने मदरसे अरबिया तज विदुल मसोैनी बांदा में आयोजित कार्यक्रम में था उसी दौरान अब्दुल रकीब,अब्दुल माजिद, फुरकान,लुकमान,तफज्जुल इत्यादि लोगों ने मिलकर मेरा पुस्तैनी मकान तोड़ दिया तथा घर में मौजूद महिलाओं के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी और घर छोडक़र नही जाने पर रेप कर वीडियों बनाकर वायरल की धमकी दी गई। आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि जब मुन्डा वंदन कार्यक्रम से दोपहर २-३ बजे वापस आया और मकान तोडऩे का विरोध किया तो उक्त लोगो ने पत्थर मारने की कोशिश आवेदकों ने बतलाया कि पूर्व में जब अनावेदकों मकान तोडऩें की कोशिश की थी तब उस समय ६ अगस्त को २०२२को पुलिस चौकी चंदौरा मे था और २ अगस्त २०२२को पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देकर कार्यवाही मांग की गई थी। आवेदन में आरोपियों के वरिूद्ध कार्यवाही करने व जानमाल की रक्षा की जाने की मांग की है।

Created On :   17 Aug 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story