- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कम्प्यूटर ऑपरेटर 70 रुपए की रिश्वत...
कम्प्यूटर ऑपरेटर 70 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आय प्रमाण पत्र जल्दी देने के लिए 70 रुपए की रिश्वत मांगने वाले सेतु केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन एकनाथ बिनेकर (31) को एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मंगलवार को तहसील कार्यालय के सेतु केंद्र परिसर में एसीबी के दस्ते ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई से परिसर में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता इतवारी निवासी व्यक्ति निजी व्यवसाय करता है। उसकी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा है। उसने स्काॅलरशिप के लिए आय प्रमाणपत्र हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। फार्म जमा करने के बाद सेतु केंद्र के कम्प्यूटर आॅपरेटर पवन बिनेकर ने शिकायतकर्ता को निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद टोकन नंबर दिया।
जांच में शिकायत सही साबित होने पर एसीबी ने दबोचा
पश्चात शिकायतकर्ता ने पवन बिनेकर से पूछा कि, आय प्रमाण पत्र कब मिलेगा, इस पर बिनेकर ने कहा कि, जल्दी चाहिए तो 70 रुपए लगेंगे। शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था। उसने पवन के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत की। एसीबी के पुलिस निरीक्षक नितीन बलीगवार ने मामले की छानबीन की, पवन द्वारा 70 रुपए रिश्वत मांगने की बात सही साबित हुई। पश्चात एसीबी ने 23 नवंबर को सेतु केंद्र परिसर में जाल बिछाकर पवन को 70 रुपए लेते रंगेहाथ धरदबोचा। एसीबी के अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एसीबी के पुलिस निरीक्षक नितीन बलीगवार, हवलदार अशोक बैस, सारंग बालपांडे, महिला नायब सिपाही कांचन गुलबासे, शारीक शेख ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   24 Nov 2021 6:40 PM IST