- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 लाख के गहने लेकर गायब हुई दुल्हन,...
6 लाख के गहने लेकर गायब हुई दुल्हन, भटक रहा पति
डिजिटल डेस्क जबलपुर। दलाल के माध्यम से शहर की भारती रैकवार नाम की युवती ने राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले एक किसान के बेटे सचिन जाट से शादी की। एक माह पूर्व हुई सचिन और भारती की शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे। चार िदन पूर्व सचिन के घर पहुँचने पर भारती ने उसे बताया िक मेरी माँ की तबियत अचानक बहुत खराब हो गई और उसे आज ही जबलपुर जाना है। पहले भारती अकेले आने की जिद कर रही थी लेकिन सचिन के साथ उसकी माँ ने जबलपुर चलने के लिए कहा। इसके बाद तीनों ट्रेन से जबलपुर पहुँचे और स्टेशन से सीधे मेडिकल अस्पताल गए। जहाँ भारती ने सचिन और अपनी सास को कैजुअल्टी के पास रुकने के लिए कहा और इसके बाद वह नहीं लौटी। इसी बीच सचिन के पिताजी का फोन आया कि बहू और माँ के 6 लाख कीमती जेवर गायब हैं।
सचिन और उसकी माँ ने काफी तलाश किया लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो वे लोग गढ़ा थाने गए। सचिन ने बताया िक थाने में मौजूद स्टाफ उनके साथ मेडिकल भी आया और पूछताछ भी की और उनसे कहा कि तुम पहले अपने िरश्तेदारों के घर जाकर पता कर लो। सचिन के अनुसार भारती द्वारा बताए गए सभी िरश्तेदारों के मोबाइल नंबर लगाए लेकिन कोई भी चालू नहीं था। इसके बाद वह दीनदयाल चौक, गढ़ा झंडा चौक के अलावा कई और जगहों पर पहुँचा, लेकिन सभी जगह उसे पता चला कि भारती नाम की कोई युवती वहाँ नहीं रहती है। तीन िदन भटकने के बाद सचिन बुधवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुँचा और वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा ने उन्हें सीएसपी गढ़ा तुषार िसंह के पास भेजा जिसके बाद सचिन की िशकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस ने मेडिकल अस्पताल पहुँचकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किए।
कोटा से आए सचिन जाट नाम के युवक की िशकायत पर उसकी गायब हुई पत्नी के बारे में पतासाजी की जा रही है। सचिन ने पत्नी द्वारा जेवर भी गायब किए जाने की बात कही है।
-राकेश ितवारी, टीआई गढ़ा
Created On :   22 Dec 2021 11:03 PM IST