- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवनिर्मित भवन एवं बॉस्केटबॉल...
नवनिर्मित भवन एवं बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड का मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ने किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के कला एवं वाणिज्य खण्ड में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण पन्ना विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। लोकार्पणकार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अध्यक्ष के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा संभाग सागर डॉ.जी.एस.रोहित शामिल हुये। आयोजित कार्यक्रम में छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉं. हरिशंकर शर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ. ए.के.खरे, पूर्व नपाध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह ने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं बॉस्केट ग्राउण्ड पर ङ्क्षरग में गेंद डालकर विधिवत लोकार्पण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा ने महाविद्यालय के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा महाविद्यालय के विकास एवं आवश्यकताओं पर अपनी बात रखी गई। उन्होनें महाविद्यालय में नवीन पाठयक्रमों को प्रारंभ किये जाने की जरूरत बताई। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र यादव द्वारा बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड पर किया गया। कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के विकास और नये पाठयक्रमों को शुरू किये जाने को लेकर वह अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगें। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय में मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, भूगोल पाठयक्रम खोले जाने के संबंध में महाविद्यालय द्वारा जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया है उसकी स्वीकृति मिले इसके लिये उन्होने उच्च शिक्षा मंत्री से सकारात्मक निर्णय लेकर अनुशंसा किये जाने का आग्रह किया है। महाविद्यालय मेंंं एनसीसी की छात्रा विंग को ले जाने खेल गतिविधियों में जिम को शामिल किये जाने तथा संस्कृत कालेज देवेन्द्रनगर मेंं अधोसंरचना के विकास में हर संभव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री को व्यक्तिगत रूप से पन्ना आने का आग्रह करते हुये महाविद्यालय में शीघ्र ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर वर्चृअली अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने महाविद्यालय के विकास कार्याे में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं विभिन्न विषयों के नवीन पाठयक्रमों को महाविद्यालय में प्रारंभ कराने हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जानें की बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वस्तिवाचन संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर के सहायक प्राध्यापक नीरज शर्मा ने एवं सरस्वती वंदना प्राध्यापक डॉ.उमा त्रिपाठी ने प्रस्तुत की। महाविद्यालय की छात्राओं प्रगति राय एवं प्रियंका गोस्वामी ने स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन रूसा के प्रभारी डॉ.एस.पी.एस.परमार द्वारा किया गया।
Created On :   1 April 2022 11:53 AM IST