- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य...
कटनी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लायें,कलेक्टर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाकर वर्षांत तक शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये हैं। गुरूवार को स्वास्थ्य महिला बाल विकास और आयुष विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये गये। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण की आगामी कार्य योजना की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप मुडिया, सिविल सर्जन डा. यशवंत वर्मा, डीपीएम घनश्याम मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह, जिला आयुष अधिकारी डा. आर.के. सिंह सहित बीएमओ एवं जिला अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव तथा उपचार सेवाओं की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। शीत काल में तापमान के घटने और त्यौहार के अवसर की गतिविधियों से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। कोविड़ -19 से बचाव के प्रोटोकॉल और सावधानियों की आम लोगों से दृढता से पालन कराने हेतु जागरूकता कार्यवाहियॉ बढ़ाई जाये। कोरोना से बचाव और नियंत्रण के बेहतर प्रयास जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किये हैं। परंतु आगामी समय में अनुभव के साथ और भी दक्षता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता होगी। कोरोना के बचाव और संक्रमण को रोकने में बी.एम.ओ. की भूमिका मैदानी स्तर पर महत्वपूर्ण होगी। सभी विभागों के समन्वय से कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दैनिक रूप से सैंपल लेने में कोताही नहीं बरती जाये। सैंपल लिये जा चुके व्यक्ति को अनिवार्य रूप से जॉच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन में रखा जाए। बी.एम.ओ. सामुदायिक केन्द्र स्तर से दूसरे जिलों के लिए केस रिफर नहीं करें बल्कि आवश्यक होने पर जिला अस्पताल कटनी के लिए रिफर कर सकते हैं। कोरोना के सेंकेण्ड फेज के लिए अभी पूरी तैयारी रखें और प्रयास करें कि कोरोना ग्रसित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हो। जिला अस्पताल की उपचार सेवाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में डायलासिस, ब्लड बैंक, ओ.टी., पैथॉलाजी, आई.सी.यू. की सभी तरह की यूनिट कार्यशील रहनी चाहिए। साफ-सफाई और बायो वेस्ट डिस्पोजल की सुरक्षित व्यवस्था अपनाएं। जिला अस्पताल की गतिविधियों से संपूर्ण जिले की स्वास्थ्य उपचार सेवा और व्यवस्थायें परिलक्षित होती हैं। इसलिए प्रयास करें कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं किसी प्रायवेट नर्सिंग होम से किसी मामले में कम नहीं हों। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रदीप मुडिया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संदिग्ध के 36 हजार 42 सैंपल लिये गये हैं जिनमें से 35 हजार 485 की जॉच रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल 1769 प्रकरण पाजीटिव पाये गये 413 रिजेक्ट किये गये। सितंबर माह में सबसे ज्यादा 769 पाजीटिव केस दर्ज हुये हैं जिले में 1728 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुये हैं । 15 मरीजों की मृत्यु हुई है और अब कुल 20 एक्टिव केस हैं जो हास्पीटल में भर्ती हैं। जिले में मृत्यु दर 0.84 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय और राज्य औसत दर से अत्यंत कम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा में बताया गया कि ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन में 70 प्रतिशत, अनमोल पोर्टल रजिस्ट्रेशन में 67.39 प्रतिशत, संपूर्ण टीकाकरण में 86 प्रतिशत, अंधत्व निवारण कार्यक्रम में 13.55 प्रतिशत, परिवार कल्याण कार्यक्रम में 3.7 प्रतिशत, की उपलब्धि लक्ष्य के अनुसार हासिल की गई है। अप्रैल से अक्टूबर तक संस्थागत प्रसव 96 प्रतिशत हुये है। कलेक्टर ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में वर्षांत तक लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि लाने के निर्देश दिये हैं। 2439 कम वजन के बच्चों की सेहत में हुआ सुधार जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि जिले में अप्रैल 2020 में कुल 23 हजार 76 बच्चे कम वजन के दर्ज थे। आंगनबाड़ी केन्द्र की पोषण सेवाओं के माध्यम से 2439 कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार होने से कुपोषण की परिधि से बाहर आ गये है अब जिले में कम वजन वाले बच्चों की संख्या 20 हजार 637 पर आ गई है। इसी प्रकार स्नेह सरोकार अभियान के तहत जिले से सभी 2137 अतिकम वजन के बच्चों को पोषण के लिये शासकीय अधिकारी कर्मचारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों को गोद दिया गया है। 6 माह के अंदर इन सभी बच्चों को पोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। पोषण माह से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में रखे गये पोषण-मटका से 6 हजार 768 किलो खाद्यान्न प्राप्त हुआ है।
Created On :   6 Nov 2020 2:57 PM IST