ब्रॉडगेज के काम में तेजी, लामता से समनापुर तक मालगाड़ी का ट्रायल

Broad gauge work accelerates, freight train trials from Lamta to Samanpur
ब्रॉडगेज के काम में तेजी, लामता से समनापुर तक मालगाड़ी का ट्रायल
ब्रॉडगेज के काम में तेजी, लामता से समनापुर तक मालगाड़ी का ट्रायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । इस बार का स्वतंत्रता दिवस जबलपुर-बालाघाट ब्रॉडगेज परियोजना के साकार होने के अंतिम चरण की खुशियाँ लेकर आया है, जिसमें लामता से समनापुर के बीच मालगाड़ी से पहला ट्रायल लिया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ब्रॉडगेज लाइन में लंबे समय से लामता से समनापुर के बीच बिछाई गई नई रेल लाइन पर काम किया जा रहा था, जिसके पूरे होने के बाद 15 अगस्त की सुबह इस रेल ट्रैक पर मालगाड़ी चलाकर पटरी का परीक्षण किया गया। इस ट्रैक पर मालगाड़ी पहले लामता तक पहुँची तो रेलवे के स्टाफ के चेहरे खिल उठे। उसके बाद ट्रेन समनापुर स्टेशन की ओर चली और सफलतापूर्वक स्टेशन पर पहुँच गई। 
रेलवे स्टाफ की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनपुर से समनापुर तक के रेल ट्रैक का परीक्षण पूरा हो गया। जिसे पूरा करने में लंबा समय लगा है। पहली बार लामता से समनापुर तक खाली मालगाड़ी को चलाया गया है, अब सोमवार को गिट्टी भरी मालगाड़ी से इस रेल ट्रैक का परीक्षण किया जाएगा, ताकि रेल पटरी को जाँचा-परखा जा सके। गौरतलब है िक जबलपुर-बालाघाट ब्रॉडगेज परियोजना का सपना साकार होने से दक्षिण भारत के लिए दूरियाँ कम हो जाएगी और यात्री सुविधाओं की ओर भारतीय रेल के कदम नई मंजिलों की ओर बढऩे लगेंगेे। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के साकार होने से जहाँ दक्षिण भारत की यात्रा के लिए करीब 270 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, वहीं इसका फायदा यह होगा कि बड़ी रेललाइन के प्रारंभ होने से साढ़े पाँच घंटे के सफर की बचत होगी, चौड़ी पटरियों पर हवा से बातें करने वाली ट्रेनों के आवागमन से कई क्षेत्रों की तकदीर सँवर जाएगी। बड़ी रेल लाइन कई इलाकों के लोगों के बड़े सपनों को पूरा करेगी, उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।  
 

Created On :   17 Aug 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story