तीन दुकानों के टूटे ताले, लगभग डेढ़ लाख की चोरी

Broken locks of three shops, theft of about one and a half lakhs
तीन दुकानों के टूटे ताले, लगभग डेढ़ लाख की चोरी
पन्ना तीन दुकानों के टूटे ताले, लगभग डेढ़ लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क पन्ना। कड़ाके की ठण्ड के बीच इन दिनों चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। विगत 8 जनवरी को गल्ला मण्डी क्षेत्र में किराना दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा हुआ भी नहीं था कि बीती 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात चोरों द्वारा एक बार फिर से उसी किराना दुकान को निशाना बनाया जहां विगत 8 जनवरी शनिवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही इसी से लगी दो अन्य दुकानों पर भी चोरों द्वारा हाथ साफ  किया गया। चोरी की इन वारदातों के बाद से इलाके में पुलिस को कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। चोरी की घटनाओं के संबंध  में प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात गल्ला मण्डी के समीप विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह के निवास के सामने उन्हीं के कॉम्पलेक्स में संचालित होने वाली दो किराना दुकानों व एक बीज भण्डार को दुकान में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अरविन्द बीज भण्डार के संचालक अरविन्द पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 9 बजे जब वे अपनी दुकान खोलने आये तो दोनों ताले टूटे थे। देखने पर पता चला कि उनकी आईसीसीआई को स्विप मशीन कीमत लगभग 17 हजार, गीता सेन्सर म्यूजिक सिस्टम कीमत लगभग 12 हजार, दो सीसीटीवी कैमरा सहित लगभग 40 हजार रुपये केश दुकान से गायब था। इसके साथ ही इसी कॉम्पलेक्स में संचालित किराना दुकान के संचालक राहुल अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान से एक बोरा धनिया, एक बारी मित्र सहित अन्य सामग्री कीमत लगभग 40 हजार की चोरी हुई है। वहीं एक अन्य किराना दुकान संचालक राहुल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुकान से सैम्पू, तेल, सिगरेट के पैकेट सहित खड़े मसाले की झाल कीमत लगभग 70 हजार का सामान चोरी हुआ है। राहुल राठौर की दुकान में विगत 8 जनवरी को भी चोरी की वारदात हुई थी। जिसका खुलासा भी अभी नहीं हो पाया है। एक एक ही स्थान पर संचालित होने वाली तीन दुकानों पर चोरो द्वारा लगभग डेढ लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर लोगों को नींद उड़ा दी है। तो वहीं जानकारी मिली है कि गल्ला मंडी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है। 
समय पर नहीं पहुंची पुलिस तो लगा दिया जाम
आज सुबह तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदात को लेकर सुबह लगभग साढ़े 9 बजे लोगों पुलिस को इसकी सूचना दो गयी। डायल 100 में भी इसकी तत्कालिक रूप से सूचना दी गयी परंतु लगभग 11 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी चोरीए की घटनाओं की जांच करने के लिए स्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद लोगों में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश बढ गया और स्थानीय लोगों व दुकानदारों द्वारा मण्डी के समीप जाम लगा दिया गया। जाम लगने से वाहनों की आवाजाही इस सडक़ से बंद हो गयी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस स्थल पर पहुंची और जाम खुलवाते हुए चोरी की घटनाओं की जांच शुरू की गयी। चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। परंतु अभी तक चोरों के सम्बन्ध में किसी भी तरह का सुराग पुलिस को नहीं लग पाया है।

Created On :   17 Jan 2022 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story