- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- साले की हत्या, जंगल में फरारी काट...
साले की हत्या, जंगल में फरारी काट रहा था जीजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम तेवर में शनिवार की रात 7 बजे के करीब पारिवारिक रंजिश के चलते हुए विवाद के दौरान जीजा ने अपने साले रज्जू उर्फ राजकुमार पटैल की बका मारकर हत्या कर दी थी। हत्या में आरोपी का पुत्र भी शामिल था जो कि घटना के बाद से फरार थे। पुलिस ने पतासाजी करते हुए त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पीछे जंगल में फरारी काट रहे आरोपी आरोपी भगवान दास और उसके पुत्र को हिरासत में लिया है। घटना के बाद आरोपी भगवान दास और उसका पुत्र फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें त्रिपुर सुंंदरी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
कंस्ट्रक्शन के बंद कार्यालय में लगी आग
जबलपुर7 चौथा पुल से सदर जाने वाले मार्ग पर स्थित दत्त अपार्टमेंट स्थित सुखेजा कंस्ट्रक्शन के बंद कार्यालय में सोमवार की शाम अचानक ही आग भड़क उठी। स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो मौके पर पहँुचे दमकल वाहन ने कार्यालय का दरवाजा तोड़कर आग को बुझाया। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है और नुकसान करीब 1 लाख रुपए बताया जा रहा है।
Created On :   5 May 2020 3:08 PM IST