360 डिग्री पर फायरिंग कर सकेगा बीएसएफ का नया वीकल, काँच और टायर तक बुलेट प्रूफ

BSFs new vehicle will be able to fire at 360 degrees, bullet proof up to glass and tires
360 डिग्री पर फायरिंग कर सकेगा बीएसएफ का नया वीकल, काँच और टायर तक बुलेट प्रूफ
टेरट की वजह से चौतरफा रेंज मिली, फोर्स को सौंपी गईं 10 गाडिय़ाँ 360 डिग्री पर फायरिंग कर सकेगा बीएसएफ का नया वीकल, काँच और टायर तक बुलेट प्रूफ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को अब ऐसा वार वीकल हासिल हुआ है जो सरहद पर चौतरफा वार कर सकेगा। पूरी तरह से बुलेट प्रूफ निजी कंपनी के मिनी बस की छत पर टेरट फिट किया गया है जो जवानों को 360 डिग्री की रेंज मुहैया कराएगा। बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अपनी टीम के साथ वीएफजे  पहुँचे और फैक्ट्री प्रशासन की ओर से उन्हें 10 वीकल सौंपे गए।  वाहन निर्माणी में पहली बार मिनी बस को बुलेट प्रूफ में परिवर्तित किया गया है। जानकारों का कहना है कि इससे संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स के जवानों को अतिरिक्त सुरक्षा हासिल हो सकेगी। एक तरह  से यह वाहन जवानों के लिए कवच की तरह फायदेमंद होगा। निर्माणी में एजीएम ओपी तिवारी की मौजूदगी में वाहनों को निर्माणी से रवाना किया गया। 
काँच और टायर भी बुलेट प्रूफ -अब तक कहीं भी आने-जाने के लिए सामान्य बसों का उपयोग किया जाता रहा है। सूत्र बताते हैं कि फुल बुलेट प्रूफ बस से जवानों का सफर ज्यादा सुरक्षित होगा। बस का पूरा ढाँचा बुलेट प्रूफ है। इतना भर नहीं, वाहन के काँच और टायरों को भी बुलेट प्रूफ बनाया गया है। तकरीबन डेढ़ साल पहले निर्माणी को यह ऑर्डर हासिल हुआ था। जिसे समय सीमा में पूरा कर लिया गया। पता चला है कि सीआरपीएफ की तरफ से भी ऐसी बसों की डिमांड है।

Created On :   21 Aug 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story