- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इलाके में दिखे 8 बाघ, बुद्ध...
इलाके में दिखे 8 बाघ, बुद्ध पूर्णिमा मचान गणना के आंकड़े आए सामने
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बुद्ध पूर्णिमा में मचान प्रक्रिया के माध्यम से वन्यजीवों की गणना के परिणाम सामने आए हैं। कुल प्रादेशिक इलाके में बड़ी संख्या में वन्यजीवों की मौजूदगी दर्ज हुई है। प्रादेशिक इलाके में 8 बाघों की मौजूदगी देखी गई है, जिसमें 4 उमरेड, 3 रामटेक, 1 काटोल के प्रादेशिक इलाके में मौजूद हैं। इसके अलावा तेंदुआ व अन्य वन्यजीवों की मौजूदगी भी पाई गई है। इस साल हुए मचान गणना में नागपुर डिवीजन के चार सब-डिवीजन में प्रक्रिया पूरी की गई। उमरेड, काटोल, रामटेक व नागपुर सब-डिवीजन में 50 से ज्यादा मचान बने थे।
कहां, कितने वन्यजीव
{जलस्रोत के पास लगाए मचान से रात में वन्यजीवों देखा गया।
{नागपुर में 1 भालू, 27 हिरण, 10 सांबर, 8 जंगली भैंस, 10 बंदर, 2 मोर दिखे।
{उमरेड की बात करें तो 4 बाघ, 4 तेंदुए, 1 भालू, 123 हिरण, 13 सांबर, 56 जंगली भैंस, एक सिल्वर भालू, 7 जंगली श्वान, 70 बंदर, 80 जंगली सुअर देखे गए।
{रामटेक में 3 बाघ, 2 तेंदुए, 3 भालू, 143 हिरण, 35 सांबर, 80 जंगली भैंस, 11 जंगली श्वान, 110 बंदर, 70 जंगली सुअर, 4 मोर, 1 उदबिलाव देखा गया।
{काटोल में 1 बाघ, 2 तेंदुए, 1 भालू, 130 हिरण, 47 सांबर, 60 भैंस, 95 बंदर, 110 जंगली सुअर, 7 मोर और 1 उदबिलाव देखा गया।
Created On :   22 May 2022 4:36 PM IST