श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की बजट वैठक संपन्न

Budget meeting of Shri 108 Prannath Temple Trust Board concluded
श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की बजट वैठक संपन्न
पन्ना श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की बजट वैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट की बजट बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निर्माण, समाज सेवा सहित सभी प्रकल्पों के लिए बजट का निर्धारण किया गया। बैठक शुरू होने से पहले अनिल कुमार प्रणामी बागीदौरा राजस्थान ने ट्रस्टी पद की शपथ ली। इसके बाद बैठक का संचालन शुरू हुआ। बैठक में स्थानीय आठ ट्रस्टियों के साथ ही बाहर के 14 न्यासियों ने भाग लिया। 

Created On :   17 March 2022 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story