- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बीच शहर तालाब की भूमि पर अतिक्रमण...
बीच शहर तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर कॉलोनी निर्माण
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर और आसपास सरकारी जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण कर मकान व कॉलोनी निर्माण के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों पर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने से राजस्व विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठते रहे हैं। ताजा मामला शहर के बीच तालाब की भूमि पर निर्माण से जुड़ा है। यहां कॉलोनी बनाकर बिक्री का खेल चल रहा है।
यही स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग की है। हाइवे किनारे सरकारी व आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर आवासीय व व्यवायिक निर्माण के मामलों में भी जिम्मेदारों के उदासीन रवैये से भू-माफिया की मनमानी लगातार बढ़ रही है। गोरतरा में सडक़ से कॉलोनी के बीच नजूल की जमीन होने के बाद भी निर्माण की अनुमति मिल गई और निर्माण कार्य भी शुरु हो गया।
सडक़ से कॉलोनी पहुंचने रास्ता नहीं, फिर भी बन रहे मकान
बतौर गोरतरा पटवारी स्वास्तिक फाच्र्यून सिटी कॉलोनी और सडक़ के बीच नजूल की जमीन शहर से सटे गोरतरा ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग से स्वास्तिक फाच्र्यून सिटी कॉलोनी तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होने और नजूल जमीन का उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। बतौर गोरतरा पटवारी विजय विश्वकर्मा पीएमजीएसवाय सडक़ से स्वास्तिक फाच्र्यून सिटी कॉलोनी पहुंच मार्ग के बीच में नजूल की जमीन है। बिल्डर अजय जयसिंघानी ने लगभग 4 हजार वर्गफिट नजूल की जमीन लीज पर लेने के लिए लगभग 8 माह पहले आवेदन किया है। रविवार तक उन्हे लीज नहीं मिली थी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पहले ही अवगत कराया गया है।
अतिक्रमण का खेल
> 1953-54 तक शहर में 137 तालाब थे, अब शहर में बचे तालाबों की संख्या बमुश्किल 35 पहुंच जाए तो बड़ी बात है।
> शहर में सबसे ज्यादा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण हुआ। अतिक्रमण पर पटवारी, तहसीलदार व एसडीएम सहित अन्य ने समय रहते कार्रवाई नहीं की।
> शहर में दूसरी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हुए। इसमें स्कूल की जमीन के साथ ही नजूल की दूसरी जमीनें शामिल हैं।
> शहर के आसपास गांव में चारागाह व दूसरी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का अवैध निर्माण हो रहा है।
शहर और आसपास गांव में कॉलोनी निर्माण के दौरान अधिकारी वस्तुस्थिति का जायजा नहीं ले रहे हैं तो यह गंभीर बात है, ऐसी लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। तालाब और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामलों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। टीम गठित कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
वंदना वैद्य कलेक्टर
Created On :   26 Oct 2022 4:38 PM IST