बिल्डर ने करोड़ों हड़पे- फाइनांस कंपनी व फ्लैट धारकों को लगाया चूना

Builder grabbed crores - cheated the finance company and flat holders
बिल्डर ने करोड़ों हड़पे- फाइनांस कंपनी व फ्लैट धारकों को लगाया चूना
धोखा बिल्डर ने करोड़ों हड़पे- फाइनांस कंपनी व फ्लैट धारकों को लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिरवी फ्लैट बेचने के मामला सामने आया है। इस प्रकरण में आरोपी बिल्डर ने फाइनांस कंपनी और फ्लैट धारकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। रविवार को अजनी थाने में आरोपी बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी बिल्डर शशांक गोविंद प्रसाद पांडे (46) रामदासपेठ निवासी ने वंजारी नगर में दिव्य प्रयाग अपार्टमेंट का निर्माण किया था। निर्माण कार्य के लिए उसने फाइनांस कंपनी डिएचएफएल से करीब 11 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, जिसे अब तक चुकता नहीं किया गया है। इस बीच उसने वर्ष 2013 में न्यू.सुभेदार ले-आउट निवासी राहुल दत्तात्रेय धाबु (44) और अन्य 22 लोगों को अपार्टमेंट के फ्लैट लाखों रुपए में बेच दिए। फ्लैटों की बिक्री के वक्त उसने फ्लैट धारकों को बताया कि अपार्टमेंट किसी भी बैंक अथवा फाइनांस कंपनी में गिरवी नहीं है और न ही इस पर कोई बोझ है। झांसे में आए लोगों ने फ्लैट खरीद लिए।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी 

इसके बाद मेंटेनेंस के रूप में आरोपी शशांक ने फ्लैट धारकों से 5,51,677 रुपए भी वसूल किए। इस बीच फ्लैट धारकों को पता चला कि  पूरा अपार्टमेंट ही गिरवी रखा गया है। अब फाइनांस कंपनी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे फ्लैट धारकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रकरण की उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। मामला करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़ा होने और इसमें धोखाधड़ी होने से अजनी थाने में प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपी गई है।

Created On :   19 Sept 2022 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story