डीपी से निकले विद्युत के खुले तारों की चपेट में आया बैल हुई मौत

Bull died in the grip of open electrical wires coming out of DP
डीपी से निकले विद्युत के खुले तारों की चपेट में आया बैल हुई मौत
पन्ना डीपी से निकले विद्युत के खुले तारों की चपेट में आया बैल हुई मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना रैपुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया कला में राजेश विश्वकर्मा पिता गंगाराम विश्वकर्मा ने अपने बैल को घर से चरने के लिए बाहर छोडा था। तेज बारिश होने की वजह से बस स्टैंड पिपरिया कला में डीपी से विद्युत के खुले तार निकले हुए हैं वहीं बगल में बैल चर रहा था बारिश होने की वजह से करण्ट फैल गया और बैल करण्ट की चपेट में आ गया। जिससे बैल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राजेश विश्वकर्मा ने मांग की है कि उनके पशुधन की हुई हानि का उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाये और मेरे बैल की अनुमानित कीमत 12000 रूपए थी। गांव के लोगों के सहयोग से पंचनामा कार्रवाई करवाकर बैल को घटनास्थल से उठाया गया। 

Created On :   21 Jun 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story