चार साल की बालिका से रेप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
डिजिटल डेस्क,सतना। मध्यप्रदेश में शिवराज मामा की लाडलियों के साथ किसी भी तरह के आपराधिक कृत्य को अंजाम देने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन और पुलिस की सख्ती जारी है।इसी कड़ी में बीते 22 अप्रैल को चार साल की बालिका से रेप के आरोपी सोनू कुशवाहा का आवासीय मकान पंचायत अधिनियम के तहत बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया। तहसीलदार जितेंद्र पटेल और टीआई अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 11 बजे गांव पहुंचे पुलिस प्रशासन के भारी भरकम अमले ने एक घंटे के अंदर तीन कमरों के मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।
इससे पहले नियमों का उल्लघंन कर पंचायत की जमीन पर मकान बनाने के चलते आरोपी सोनू और उसके परिवार को पंचायत सचिव ने नोटिस देकर कब्जा हटाने के लिए कहा गया था। गौरतलब कि आरोपी सोनू ने 22 अप्रैल को घर के पीछे खेल रही बालिका के साथ रेप किया था। पुलिस ने शिकायत मिलने के छः घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।
रैली निकाल कर पीड़ित को न्याय की मांग
वही मासूम से रेप के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित व्यक्ति उसके परिवार को शासन से मदद दिलाने की मांग को लेकर मैहर नगर में पैदल मार्च निकाला गया।
Created On :   28 April 2023 7:10 PM IST