मासूम से दुष्कर्म के आरोपित के घर में चला बुलडोजर

Bulldozer ran into the house of the accused of raping an innocent
मासूम से दुष्कर्म के आरोपित के घर में चला बुलडोजर
शहडोल मासूम से दुष्कर्म के आरोपित के घर में चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क,शहड़ोल। राज्य में हैवानियत के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है, ऐसा ही शहड़ोल जिले के जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत पूर्व शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार के जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या किया था ,जो अब जेल की हवा खा रहा है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित के घर में बुलडोजर चलवा दिया।

जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा के रहने वाले 29 वर्षीय शिवेन्द्र सिह कंवर उर्फ गुड्डा सिह कंवर नामक युवक पड़ोस में ही रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग का स्वांग रचकर दुरचार किया, इस बीच नाबालिग से छुटकारा पाने के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाया और 13 नवम्बर को छात्रा को पड़ोस के खेत के पास लगी झाड़ियों में बुलाया, शिवेन्द्र प्लानिंग के तहत छात्रा को विश्वास में लेकर एक जहरीला फल छात्रा को खिला दिया, जहरीले फल खाने से छात्रा की मौत हो गई,शव को ठिकाने लगाने के लिए  कुए में फेक दिया, 16 तारीख से लापता छात्रा के परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में छोड़ दिया था ,जिसके 4 दिन बाद नाबालिग छात्रा का अर्धनग्न अवस्था मे संदिग्ध अवस्था मे शव कुए में मिलने से सनसनी फैल गई थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार के लिया था, जिसके बाद आज उसके अवैध निर्माण मकाना में जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलते हुए मकाना का कुछ हिस्सा जमीदोज कर दिया
इसके पूर्व शहडोल में दुष्कर्म के सामूहिक दुष्कृत्य के मुख्य आरोपी शादाब के घर पर प्रशासन का बुल्डोजर चला था।
 

Created On :   24 Nov 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story