- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सर्राफा बाजार गुलजार, जमकर खरीदी कर...
सर्राफा बाजार गुलजार, जमकर खरीदी कर रहे लोग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो साल बाद फिर एक बार शहर का सर्राफा बाजार गुलजार है। शहर के सभी शोरूम्स में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस के साथ ही आगामी शादी-ब्याह के सीजन के लिए भी खरीदारी और बुकिंग जारी है। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष सर्राफा बाजार फिर अपने पुराने स्तर पर पहुंच गया है। बाजार में लाइटवेट के साथ ही ट्रेडीशनल ज्वेलरी की मांग है। उसी प्रकार डायमंड और प्लेटिनम ज्वेलरी भी पसंद की जा रही है।
शुद्धता की गारंटी है : रोकड़े ज्वेलर्स
ज्वेलरी बाजार में त्योहारी मांग चरम पर है। शादी-ब्याह के लिए भी बढ़-चढ़कर खरीदारी हो रही है। रोकड़े ज्वेलर्स के संचालक राजेश व सारंग रोकड़े ने बताया कि त्योहारों में ज्वेलरी के साथ ही नवग्रह रत्नों की भी मांग रहती है। चारो शोरूम में सभी तरह के स्टोन उपलब्ध हैं। स्टोन को लेबोरेटरी द्वारा प्रमाणित कर बेचा जाता है। सरकार ने हॉल मार्किंग को हाल ही में अनिवार्य किया है, लेकिन वे पिछले 15 साल से हॉल मार्किंग वाली ज्वेलरी बेच रहे हैं। हॉल मार्किंग के बाद रोकड़े ज्वेलर्स में ज्वेलरी पर हाउस मार्किंग भी की जाती है। ग्राहकों को पारदर्शिता के लिए शोरूम में कैरेटोमीटर लगाया गया है। इससे ग्राहकों को शुद्धता की गारंटी मिलती है। रोकड़े ज्वेलर्स के चार आधार स्तंभ हैं, जिनमें क्वालिटी, प्योरिटी, क्वांटिटी और सर्विस शामिल हैं। शोरूम में ग्राहकों के लिए वजन जांच करने की मशीन लगाई गई है।
एक लाख से ज्यादा वेराइटी उपलब्ध है, जिनमें पारंपरिक, आधुनिक के साथ सभी श्रेणी के गहने उपलब्ध हैं। सारंग रोकडे ने बताया कि पहले केवल घर के बुजर्ग लोग ज्वेलरी खरीदने आते थे, लेकिन अब युवा पीढ़ी भी खरीदी के लिए आगे आई है। युवाओं में डायमंड का क्रेज काफी ज्यादा है। विदर्भ फॉरेवर मार्क डायमंड केवल रोकड़े ज्वेलर्स के पास उपलब्ध है। रोकड़े ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को ज्वेलरी पर लाइफटाइम सर्विस नि:शुल्क देते हैं। ग्राहकों के लिए विविध कैंपेन चलाए जाते हैं। हैप्पी कस्टमर कैंपेन को अच्छा प्रतिसाद मिला है। लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत 1 लाख रुपए से अधिक का डायमंड खरीदने पर 1000 प्वाइंट और गोल्ड की खरीदी पर 500 प्वाइंट दिए जाते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदी के लिए एक एप भी लॉन्च किया है।
Created On :   21 Oct 2022 6:35 PM IST