- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉकडाउन में भूखे गाइड्स के घरों में...
लॉकडाउन में भूखे गाइड्स के घरों में जला चूल्हा, वन विभाग ने पहुंचाया राशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अचानक रोजगार छिन जाने से जंगल सफारी के गाइड्स पर भूखे रहने की नौबत आ गई है। ऐसे में वन विभाग ने पूरे राज्य में इन गाइड्स को राशन पहुंचाया है। साथ ही आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया है। वन विभाग के इस कदम के बाद अब इनके घर में चूल्हा जल सकेगा। केवल विदर्भ में गोरेवाड़ा, उमरेड़ करांडला, पेंच टाइगर रिजर्व, मेलघाट, ताड़ोबा अंधारी, नवेगांव नागझिरा, टिपेश्वर, बोर व्याघ्र प्रकल्प आदि जंगल सफारियां हैं। जिप्सी में बैठकर सैलानी सफारी का लुत्फ उठाते हैं। इन सैलानियों को जंगल में घुमाने का जिम्मा होता है। गाइड व चालक वन विभाग अंतर्गत काम करते हैं, लेकिन इन्हें वन विभाग से किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती है। निर्धारित शुल्क के अनुसार यह सैलानियों से शुल्क लेते हैं। घर चलाने के लिए पैसे निकल जाते हैं, लेकिन इन दिनों सफारी बंद होने से इन पर भूखा रहने की नौबत है। कम पढ़े लिखे व अधिकतम गांव में रहने वाले इन लोगों का रोजगार छिन गया है। ऐसे में अब वन विभाग ने इनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है।
आर. गवई, डीएफओ (वन्यजीव) उमरेड करांडला के मुताबिक विभाग की ओर से उमरेड, करांडला व बोर के गाइड्स के घरों तक राशन पहुंचाया गया है, ताकि यह भूखे न रहें। राशन पहुंचाने की प्रक्रिया पूरे राज्य में चल रही है।
Created On :   21 April 2020 4:05 PM IST