- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Burned wife alive by blaming, case filed against husband and others
दैनिक भास्कर हिंदी: लांछन लगाकर पत्नी को जिंदा जलाया, पति व अन्य पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित पिपरिया तेवर में एक महिला की आग से जलकर इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद उसके मायके वाले बेटी की ससुराल पहुँचे और प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं अग्निदग्धा के मृत्यु पूर्व कथन लिए गये थे जिसमें उसने कहा था कि पति व ससुराल वाले उसके चरित्र पर लांछन लगाकर प्रताडि़त करते थे और विरोध करने पर पति व ससुराल वालों ने मिलकर उस पर कैरोसिन उड़ेलकर जलाया है। इस मामले में पुलिस ने पति व अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पिपरिया तेवर निवासी महिला रीना पटैल की मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस को परिजनों ने बताया कि रीना का विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व हिम्मत पटैल के साथ हुआ था। शादी के कुछ वर्षों बाद ससुराल में रीना का पति, सास व ननद उसके चरित्र पर संदेह कर प्रताडि़त करने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर 6 जून को उसे मारने की योजना बनाई और कैरोसिन डालकर आग लगा दी थी। आग लगने से रीना करीब 85 प्रतिशत जल गयी थी और उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था वहाँ उसकी हालत में सुधार न होने पर सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बीती रात पौने 4 बजे के करीब उसकी मौत हो गयी। अग्निदग्धा की मौत से आक्रोशित मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुँच गये। मृतका के भाई शुभम पटैल ने प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की माँग की जिसके बाद पति हिम्मत, सास बैजंती बाई व ननद निराशा बाई पर जिंदा जलाने के आरोप में हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन का उल्लंघन: अनंततारा में अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - 5 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए , संख्या बढ़कर 221 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 214 हो गए कोरोना संक्रमित - सागर में भी बढ़ती जा रही संख्या