ट्रक की टक्कर से बस पलटी,महिला की मौत -डेढ़ दर्र्जन यात्री घायल 

Bus collided with truck collision, woman killed - one and half passer injured
 ट्रक की टक्कर से बस पलटी,महिला की मौत -डेढ़ दर्र्जन यात्री घायल 
 ट्रक की टक्कर से बस पलटी,महिला की मौत -डेढ़ दर्र्जन यात्री घायल 

डिजिटल डेस्क सतना। कटनी से रीवा जा रही बस अमदरा बाईपास मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने से पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौतम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18-पी-0441 सोमवार सुबह कटनी से सवारी लेकर रीवा के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब सवा 12 बजे अमदरा कस्बे में सवारियां चढ़ाने-उतारने के बाद बस स्टैंड से निकलकर जैसे ही बाईपास रोड पर आई तभी कटनी से मैहर की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी-94 एटी-5635 ने टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई,कुछ यात्री खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकल आए तो अन्य लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम एम्बुलेंस और एफआरवी लेकर घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को अमदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया जहां से 11 लोगों को मैहर रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान 25 वर्र्षीय विद्यादेवी कुशवाहा पति राजेन्द्र कुमार कुशवाहा निवासी तिलक वार्ड -मुडवारा जिला कटनी ने दम तोड़ दिया। 
ये लाए गए अस्पताल
बस दुर्घटना में अरविंद कुमार दुबे पुत्र कमलाशंकर दुबे 28 वर्ष निवासी कुकड़ा जिला प्रयागराज, विमल चंद्र तिवारी स्व.कमलाशंकर तिवारी 34 वर्ष निवासी ढोकरी जिला प्रयागराज, साकेत यादव पुत्र संजू यादव 21 वर्ष, राहुल पांडेय पुत्र हरिमोहन पांडेय 21 वर्ष निवासी कुठिगवां थाना अमदरा, सत्यवती पटेल पति ददूआ पटेल 45 वर्ष निवासी महेदर, प्रदीप मलिक पुत्र धनीराज 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मैहर, जनक लली कुशवाहा पति रामदास 32 निवासी सभागंज, भगवान सिंह पुत्र रघुराज सिंह 31 वर्ष निवासी जबलपुर, प्रीती सिंह पति भगवान सिंह 27 वर्ष निवासी जबलपुर,रामशरण पांडेय पुत्र सुंदरलाल पांडेय 65 वर्ष निवासी शाहनगर, लालबाई पति घोर्रे सिंह 50 वर्ष निवासी मोहनिया, नारायण पयासी पुत्र रामस्वरुप पयासी 70 वर्ष निवासी कटनी, शहजाद शाह पुत्र अब्दुल कुद्दूस 26 निवासी पुरानी बस्ती मैहर, आशीष शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा 32 वर्ष निवासी धोबिया टंकी रीवा समेत दो दर्जन लोग घायल हुए थे। कुछ घायलों का उपचार अमदरा में किया गया तो 11 को मैहर भेजा गया था जिनमें से दो घायल रीवा और दो जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ 279,337 के तहत कायमी कर जांच शुरु कर दी है। बताया गया है कि यदि बस चालक जल्दबाजी नहीं दिखा तो दुर्घटना टाली जा सकती थी।

Created On :   22 Jan 2020 12:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story