- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैम्पस में बस ड्राइवर से मारपीट,...
कैम्पस में बस ड्राइवर से मारपीट, महिला प्रोफेसर्स और छात्राओं के साथ भी अभद्रता
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कृषि महाविद्यालय में युवा उत्सव के समापन के बाद कुछ शराबी तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। कॉलेज कैम्पस में खड़ी बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। इतना भर नहीं, बस में सवार महिला प्रोफेसर्स और छात्राओं के साथ अभद्रता भी की गई। शनिवार रात हुई इस घटना को लेकर जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा ने जाँच के निर्देश दिए हैं।
कृषि विश्वविद्यालय के दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों ने ऑडिटोरियम में जमकर बम फोड़े, हालांकि अधिकारियों ने उन्हें वहाँ से भगा दिया।
बस में मची चीख-पुकार-
शनिवार रात उत्सव के समापन पर हुड़दंग मचाने वाले शराब पीकर आए और उन्होंने कॉलेज बस को रोका और ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद महिला प्रोफेसर्स और छात्राओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी। बस में सवार छात्राएँ घबराईं और चिल्लाने लगीं। इसके बाद आवाज सुनकर प्रोफेसर्स और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुँचे और शराबियों को वहाँ से भगाया। घटना के संबंध में अधिकारी कोई भी जानकारी देने से बचते रहे और घटना को छोटी बता रहे हैं।
एम्बुलेंस लेकर फरार हुए -
जानकार सूत्रों का कहना है कि इसके बाद शराबियों ने पास में ही खड़ी एम्बुलेस पर कब्जा कर लिया और उसमें सवार होकर फरार हो गए। युवा उत्सव में जबलपुर के अलावा, रीवा, टीकमगढ़, बालाघाट, गंजबसौदा समेत कई कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ यहाँ थे। पता चला है कि शराबियों ने खाना बनने वाली जगह पर कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है।
छात्र-छात्राओं से पूछताछ शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए विवि के कुलपति ने घटना की निष्पक्ष जाँच के लिए अनुशासन कमेटी को निर्देशित किया। सोमवार को घटना से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों और छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई। हालांकि महिला प्रोफेसर्स इतनी डरी नजर आईं कि वे शिकायत देने के लिए तैयार नहीं हुईं। बहरहाल, कॉलेज डीन ने घटना की जाँच से जुड़े सभी पक्षों से लिखित बयान लिए।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
घटना की जानकारी लगते ही मैंने कॉलेज डीन, डीन फैकल्टी और डीएसडब्ल्यू को जाँच करने के निर्देश दिए हैं। अनुशासन कमेटी ने अपनी जाँच शुरू कर दी है। घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. पीके मिश्रा, कुलपति, जनेकृविवि
Created On :   12 Dec 2022 11:10 PM IST